Wednesday , May 29 2024

आर्यवृत हॉस्पिटल में 4 मार्च को होगा निःशुल्क न्यूरो शिविर का आयोजन

03.03.2022

मैक्स हॉस्पिटल के न्यूरो रोग विशेषज्ञ डा.सौरभ गुप्ता करेंगे मरीजों की जांच
हरिद्वार। आर्यवृत हॉस्पिटल में न्यूरो रोग विशेषज्ञ डा.सौरभ गुप्ता निःशुल्क चिकित्सा शिविर में रोगियों को परामर्श देंगे। आर्यवृत हॉस्पिटल के प्रबंधक डा.अखिलेश सिंह ने निःशुल्क कैम्प की जानकारी देते हुए बताया कि मैक्स अस्पताल हॉस्पिटल देहरादून की चिकित्सीय टीम न्यूरो रोगियों को 4 मार्च को चिकित्सा शिविर में निःशुल्क जांच प्रदान करेंगे। न्यूरो रोग विशेषज्ञ डा.सौरभ गुप्ता का सानिध्य रोगियों को प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल में निःशुल्क चिकित्सा शिविर से दिमागी बीमारियों का उपचार बेहतर तरीके से किया जाएगा। साथ ही चिकित्सक द्वारा रोगियों को परामर्श भी दिए जाएंगे। डा.अखिलेश सिंह ने कहा कि एक ही छत के नीचे दिमागी बीमारियों का उपचार बेहतर तरीके से रोगियों को उपलब्ध हो सकेगा। उन्होंने कहा कि निःशुल्क चिकित्सा शिविर से गरीब, असहाय, निर्धन परिवारों के लोगों को भी मदद मिल सकेगी। डा.अखिलेश सिंह ने बताया कि दिमागी रोगियों के लिए आयोजित शिविर अवश्य ही लाभकारी होगा। उन्होंने कहा कि शिविर में लकवा, दौरे पड़ना, भूलने की बीमारी, नसों की बीमारी, पार्किसन्स, ऑटिज्म, माईग्रेन आदि की जांच रोगियों को निःशुल्क प्रदान की जाएंगी। साथ ही शुगर जांच, एनसीबी, नॉर्मल हेल्थ चेकअप की जांच भी निःशुल्क की जाएगी।

About admin

Check Also

टीएचडीसीआईएल की 750 करोड़ रुपये की कॉर्पोरेट बॉन्ड सीरीज-10 को 8 गुना ओवरसब्सक्राइब

ऋषिकेश- 28-05-2024: – विद्युत क्षेत्र की प्रमुख अग्रणी पीएसयू टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने टीएचडीसीआईएल कॉर्पोरेट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *