Saturday , November 2 2024

राष्ट्रीय एकता दिवस पर हुई पछुवादून में प्रतियोगिताएं आयोजित

विकासनगर, Hamarichoupal,31,10,2022

सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पछुवादून के शिक्षण संस्थानों में राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर मनाई गई। छात्र-छात्राओं ने रैली निकाली, इसके साथ ही स्वतंत्रता आंदोलन पर पोस्टर, निबंध प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ढालीपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने रैली निकालने के साथ ही रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। सेवित बस्ती में स्वच्छता अभियान भी चलाया गया। कार्यक्रम अधिकारी संजय परमार ने छात्र-छात्राओं को स्वतंत्रता आंदोलन और आजादी के बाद के दौर में सरदार पटेल के कार्यों की जानकारी दी। रैली में राहुल थापा, अरविंद वर्मा, सुदेश, विनय, अंकित आदि शामिल रहे। राजकीय प्राथमिक विद्यालय विकासनगर में नौनिहालों और शिक्षकों ने सरदार पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही विद्यालय में पोस्टर, निबंध लेखन, कविता पाठ प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इस दौरान प्रधानाध्यापक बनीता राणा, दीपा रानी, सोमवती, मोनिका आदि मौजूद रहे। उच्च प्राथमिक विद्यालय पष्टा, उच्च प्राथमिक विद्यालय चांदपुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय धर्मावाला में सरदार पटेल के जीवन पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज बरोटीवाला में निबंध और पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित कराई गई।

About admin

Check Also

अल्मोड़ा में दीपों की रोशनी से जगमग रहा घर-आंगन

अल्मोड़ा(आरएनएस)।  प्रकाश पर्व दीपावली शुक्रवार को अल्मोड़ा में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। जहाँ मैदानी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *