देहरादून(आरएनएस)। उत्तराखंड में 6 अगस्त तक बारिश वाला मौसम रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में गरज चमक के साथ झमाझम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि नैनीताल, हरिद्वार, देहरादून समेत कई अन्य क्षेत्रों में कम से कम 1 अगस्त तक गरज चमक और तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान उत्तराखंड के देहरादून, पौड़ी, नैनीताल और बागेश्वर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं टिहरी, उधम सिंह नगर, चमोली और चंपावत जिलों में अधिकांश स्थानों पर जबकि अन्य जिलों में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या छींटे पड़ने की संभावना है।
इस बीच उत्तराखंड में भारी बारिश से सोनप्रयाग से गौरीकुंड के बीच मुनकटिया में 50 मीटर सड़क क्षतिग्रस्त होने से केदारनाथ वाला हाईवे पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। इससे केदारनाथ से आने वाले श्रद्धालु गौरीकुंड में फंस गए हैं। यही नहीं धाम यात्रा 2 दिन के लिए रोक दी गई है। प्रशासन ने सुरक्षा को ध्यान में रखते लगभग 2 हजार यात्रियों को बीच में ही रोक दिया है।
एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पुलिस के जवान केदारनाथ में फंसे ढाई हजार यात्रियों को सुरक्षित सोनप्रयाग पहुंचाने में जुटे हैं। डीएम प्रतीक जैन ने बताया कि तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। एसपी अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने बताया कि बारिश-भूस्खलन की आशंका को देखते हुए केदारनाथ यात्रा 2 दिन के लिए रोकी गई है। व्यवस्थाओं और मौसम के अनुकूल होते ही यात्रा फिर से शुरू करा दी जाएगी।
उत्तराखंड के इन जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट
2