देहरादून,04,11,2025
देहरादून। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में भाजपा और अन्य दलों से जुड़े अनेक कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में हुए इस कार्यक्रम के दौरान उत्साहपूर्ण माहौल रहा।
कार्यकर्ताओं ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस की नीतियों, नेतृत्व और विचारधारा से प्रभावित होकर यह निर्णय लिया है। सभी ने एक स्वर में कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश में महंगाई, बेरोज़गारी और अव्यवस्था को बढ़ावा दिया है, जबकि कांग्रेस ही उत्तराखंड के सर्वांगीण विकास और जनहित की सच्ची पक्षधर है।
कार्यक्रम में नव–सदस्यों का कांग्रेस परिवार में स्वागत किया गया और उन्हें संगठन के उद्देश्य के प्रति समर्पण के साथ कार्य करने का आह्वान किया गया। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि प्रत्येक नया साथी जनता की आवाज़ को और मज़बूती से उठाने में सहयोग देगा।
इस अवसर पर मदन लाल (प्रदेश अध्यक्ष, एस.सी. विभाग), धर्मपाल घाघट (प्रदेश महासचिव, एस.सी. विभाग), सोनू गहलोत (प्रदेश महासचिव, एस.सी. विभाग), करन घाघट (महानगर अध्यक्ष, एस.सी. विभाग) सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।