देहरादून,21,09,2025
देहरादून ( हमारी चौपाल)उत्तराखंड की राजधानी देहरादून एक बार फिर देश और दुनिया की नज़रों में चमकने को तैयार है। उत्तराखंड प्रीमियर लीग (यूपीएल) का दूसरा सीजन 23 सितंबर से 5 अक्टूबर तक राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होगा।
स्टार पावर और देसी टैलेंट का संगम
यूपीएल का आगाज़ 23 सितंबर को एक भव्य उद्घाटन समारोह से होगा। इसमें इंटरनेशनल सेंसेशन एलनाज़ नौरोज़ी मंच संभालेंगी, लेकिन असली आकर्षण उत्तराखंड की अपनी आवाज़ें होंगी।
गढ़वाली मेशअप गायक रुहान भारद्वाज और सुरों की धारा करिश्मा शाह अपने लोक और आधुनिक गीतों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर करेंगे। जौंसारी लोकधारा की ऊर्जा लेकर अज्जू तोमर और अजय चौहान मंच पर धमाल मचाएंगे। साथ ही देहरादून की उभरती स्टार सना सुल्तान अपने डांस परफॉर्मेंस से स्टेडियम को रोशन करेंगी।
यह आयोजन केवल क्रिकेट और बॉलीवुड सितारों का ही नहीं, बल्कि उत्तराखंड की प्रतिभा को राष्ट्रीय मंच देने का भी उत्सव है।
क्रिकेट का रोमांच
सीजन की शुरुआत महिला टूर्नामेंट से होगी। मंगलवार को डिफेंडिंग चैंपियन मसूरी थंडर्स और पिथौरागढ़ हरिकेन्स के बीच दोपहर 3 बजे पहला मुकाबला होगा। शाम 7:30 बजे टिहरी क्वीन और हरिद्वार स्टॉर्म आमने-सामने होंगी।
पुरुषों का रोमांचक फाइनल 5 अक्टूबर को होगा, जहां न केवल विजेता टीम का ताज पहनाया जाएगा, बल्कि संगीत के बादशाह रैपर बादशाह अपने सुपरहिट गानों से समापन समारोह को ऐतिहासिक बनाएंगे। इससे पहले 26 सितंबर को महिला फाइनल के उपरांत बॉलीवुड आइकन नीति मोहन अपनी मधुर आवाज़ से स्टेडियम को सुरों की महफिल में बदल देंगी।
महिला खिलाड़ियों के साथ भेदभाव पर सवाल
हालांकि, इस पूरे जश्न के बीच महिला खिलाड़ियों के साथ भेदभाव का मुद्दा भी उठ रहा है। खेल विश्लेषकों ने सवाल उठाया है कि महिला टीमों को पुरुष खिलाड़ियों की तुलना में कम पुरस्कार राशि दी जा रही है और उनके मैच केवल फैनकोड ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दिखाए जा रहे हैं, जबकि पुरुष मैच टीवी और ओटीटी दोनों माध्यमों पर प्रसारित होंगे।
इस पर आयोजकों का कहना है कि एशिया कप की वजह से उन्हें महिला मैचों के लिए टीवी पर प्रसारण की विंडो नहीं मिल सकी।