हरिद्वार,31,01,2026
हरिद्वार(आरएनएस)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव और सीनियर सिविल जज सिमरनजीत कौर ने कहा है कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के साथ विधिक जागरूकता और सामाजिक समानता की दिशा में सशक्त करना उद्देश्य होना चाहिए। उन्होंने महिलाओं से किसी भी प्रकार की विधिक मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर-15100 पर संपर्क करने का आह्वान भी किया। शनिवार को महिला अधिकार और समान नागरिक संहिता (यूसीसी) विषय पर ऋषिकुल आयुर्वेदिक महाविद्यालय की वर्कशॉप में वे बतौर मुख्य अतिथि पहुंचीं। उन्होंने सीडीओ डॉ. ललित नारायण मिश्रा के साथ संयुक्त रूप से दीप जलाकर इस वर्कशॉप का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के जरिये जरूरतमंद लोगों को कोर्ट में विचाराधीन मामलों में मुफ्त कानूनी मदद और सरकारी खर्च पर अधिवक्ता उपलब्ध कराए जाते हैं। सीडीओ ने कहा कि महिला सशक्तीकरण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में है। उन्होंने भी महिलाओं से अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अफसर, स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं, आंगनबाड़ी वर्कर, महिला प्रधान और बड़ी संख्या में प्रतिभागी मौजूद रहे। अनजान कॉल या मैसेज से सतर्क रहें महिलाएं इस दौरान साइबर सेल की उप निरीक्षक अनीता शर्मा, उप निरीक्षक प्रकाश चंद और योगेश कैथोला ने महिलाओं को साइबर अपराध से बचने के तरीके बताए। उन्होंने कहा कि अधिकतर साइबर अपराध लालच, डर या जल्दबाजी का फायदा उठाकर किए जाते हैं। अनजान कॉल या मैसेज से ओटीपी, बैंक विवरण, डेबिट-क्रेडिट कार्ड का पिन या यूपीआई की जानकारी मांगना साइबर ठगी का आम तरीका है। उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में अपनी गोपनीय जानकारी साझा न करें। चित्रकला में अव्वल बालिकाओं का सम्मान इस वर्कशॉप के आखिर में जिला बाल विकास अधिकारी धर्मवीर सिंह ने सभी प्रतिभागियों का आभार जताया। इसका संचालन संतोष रावत ने किया। इस अवसर पर बेटी बचाओ–बेटी पढ़ाओ थीम पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बालिका मोनिका, यशिका सैनी, निर्मला, अनुष्का और प्रिया को मुख्य अतिथियों की ओर से स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
