Dehradun,11,10,2025
देहरादून ( हमारी चौपाल )शनिवार शाम करीब 7:45 बजे ट्रांसपोर्ट नगर रोड पर एक बेकाबू कार ने राहगीरों को टक्कर मार दी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पटेलनगर पुलिस चौकी आईएसबीटी टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
पुलिस के अनुसार, सफेद रंग की *निसान माइक्रा* कार सेंट जूड चौक से ट्रांसपोर्ट नगर की ओर जा रही थी, जब उसने अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े और पैदल चल रहे लोगों को टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक वाहन छोड़कर भाग गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस जांच में प्रारंभिक रूप से पता चला कि यह वाहन बुड्ढी निवासी मुजम्मिल का है, जिसने इसे मरम्मत के लिए ट्रांसपोर्ट नगर स्थित वसीम के वर्कशॉप में दिया था। वहीं वर्कशॉप में कार्यरत *अब्बू नामक व्यक्ति* ने वाहन की मेंटेनेंस जांच करने के दौरान बाहर निकालकर चेकिंग की, लेकिन लौटते समय नियंत्रण खो बैठा और यह हादसा हो गया।
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में *जितेंद्र बिष्ट पुत्र बीरेंद्र सिंह बिष्ट निवासी केशव विहार, चंद्रबनी* की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं *रितिक राजपूत निवासी चंद्रबनी* समेत अन्य घायल फिलहाल विभिन्न अस्पतालों में उपचाराधीन हैं।
घटनास्थल से कार को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। वर्कशॉप संचालक वसीम को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है, जबकि फरार चालक की तलाश जारी है। पुलिस ने मामले में संबंधित धाराओं में वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।