देहरादून ( हमारी चौपाल )खनन विभाग उत्तराखंड में 15 अगस्त 2025 को भोपालपानी, देहरादून स्थित निदेशालय में आयोजित सम्मान समारोह में जौनपुर थत्यूड़ क्षेत्र के दो अधिकारियों ने अपनी अद्वितीय उपलब्धियों से क्षेत्र का मान बढ़ाया। विभाग के निदेशक राजपाल लेघा ने जनपदों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया।
जनपद उत्तरकाशी में कार्यरत सहायक भूवैज्ञानिक/प्र0 जिला खान अधिकारी प्रदीप कुमार को 2024-25 में 12.584 करोड़ रुपये का राजस्व वसूली लक्ष्य दिया गया था, जिसके मुकाबले उन्होंने 13.770 करोड़ रुपये वसूलकर रिकॉर्ड उपलब्धि हासिल की। वर्तमान में धराली आपदा में ड्यूटी पर तैनात होने के कारण वे समारोह में उपस्थित नहीं हो सके, लेकिन उनके सम्मान की घोषणा ने कार्यक्रम में गौरव का माहौल बना दिया।
वहीं, जनपद देहरादून में कार्यरत खान निरीक्षक/प्र0 जिला खान अधिकारी नवीन सिंह को 113 करोड़ रुपये का लक्ष्य दिया गया था, जिसके मुकाबले उन्होंने 190 करोड़ रुपये का चौंकाने वाला राजस्व हासिल किया। इस असाधारण कार्य के लिए उन्हें समारोह में विशेष रूप से सराहा गया।
गौरतलब है कि सम्मान पाने वाले दोनों अधिकारी — प्रदीप कुमार (ग्राम ढाणा, थत्यूड़) और नवीन सिंह (ग्राम डांगासरी, बांदाचक) — जौनपुर थत्यूड़ क्षेत्र के ही निवासी हैं। दोनों ने न केवल विभागीय लक्ष्यों को पार किया, बल्कि क्षेत्र का नाम राज्यभर में रोशन किया।
क्षेत्रवासियों, सहकर्मियों और विभागीय अधिकारियों ने इस उपलब्धि पर गर्व जताते हुए दोनों को शुभकामनाएं प्रेषित कीं। निदेशक राजपाल लेघा ने कहा कि अधिकारियों की यह कार्यशैली पूरे विभाग के लिए प्रेरणास्रोत है और इससे भविष्य में भी उत्कृष्ट कार्य संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा।