हरिद्वार,26,09,2025
रेनु शर्मा
हरिद्वार।(हमारी चौपाल) उत्तराखंड को आयुष प्रदेश के रूप में स्थापित करने एवं पंचकर्म एवं वैलनेस को बढ़ावा देने उद्देश्य से प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी की प्रेरणा एवं सचिव आयुष के निर्देशन में उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय पंचकर्म विभाग ऋषिकुल परिसर हरिद्वार के तत्वावधान में “International Conference on Recent Advancements in Panchkarma 2025” का दो दिवसीय आयोजन 29 सितंबर से किया जाएगा।
प्रेस क्लब सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में आज विश्वविद्यालय एवं कॉन्फ्रेंस आयोजन समिति की ओर से प्रो०डीसी सिंह, परिसर निदेशक ऋषिकुल परिसर हरिद्वार , प्रो०के के शर्मा, आयोजन अध्यक्ष एवं परिसर निदेशक मुख्य परिसर, उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालयहर्रावाला, प्रो०आलोक श्रीवास्तव, आयोजन सचिव, विभागाध्यक्ष पंचकर्म, मुख्य परिसर हर्रावाला , प्रो० संजय त्रिपाठी चिकित्सा विभाग ऋषिकुल परिसर हरिद्वार , डा० राजीव कुरेले, मीडिया प्रमुख एवं एसोसिएट प्रोफेसर, मुख्य परिसर उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय हर्रावाला उपस्थितरहे। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय आयोजित यह कॉन्फ्रेंस में आयुर्वेद, पंचकर्म चिकित्सा विज्ञान की नवीनतम प्रगति, शोध और अनुभव साझा करने का एक अनूठा मंच सिद्ध होगा। इस आयोजन का उद्देश्य पारंपरिक ज्ञान और आधुनिक शोध को एक साथ जोड़कर वैश्विक स्तर पर आयुर्वेद की प्रतिष्ठा को सुदृढ़ करना भी है।
कहा कि दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ उत्तराखण्ड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह की ओर से पतंजलि योगपीठ के संस्थापक सचिव आचार्य बालकृष्ण महाराज और उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. अरुण त्रिपाठी, नरेंद्र सिंह, कुलसचिव की उपस्थिति में होगा।
सम्मेलन के पहले दिन विभिन्न वैज्ञानिक सत्रों का आयोजन होगा। इस अवसर पर देश-विदेश के ख्यातिप्राप्त विशेषज्ञ अपने शोधपत्र प्रस्तुत करेंगे। पंचकर्म की प्रासंगिकता और आधुनिक चिकित्सा विज्ञान के साथ इसके सामंजस्य पर अपने विचार साझा करेंगे, जिससे पंचकर्म विज्ञान के वैश्विक परिप्रेक्ष्य में उन्नयन और ज्ञान-विस्तार संभव होगा।
वैज्ञानिक सत्रों में विद्वतापूर्ण व्याख्यान प्रो. डॉ. आनंद चौधरी, प्रो. डॉ. अरुण गुप्ता, प्रो. डॉ. संतोष भट्टेड और डॉ. संजीव रस्तोगी देंगे। इन सत्रों की अध्यक्षता प्रो. डॉ. यूएस निगम करेंगे।
सम्मेलन के दूसरे दिन भी वैज्ञानिक सत्रों की श्रृंखला जारी रहेगी। इसमें विशेष रूप से पंचकर्म चिकित्सा की प्रत्यक्ष प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी, जिसमें आधुनिक परिप्रेक्ष्य में पंचकर्म उपचार की कार्यविधियों का प्रत्यक्ष अनुभव प्रदान किया जाएगा। यह प्रदर्शन चिकित्सकों और विद्यार्थियों दोनों के लिए अत्यंत ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायी होगा। डॉ राजीव कुरेले ने सभी इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडियाकर्मियों , पत्रकारों को इस कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया एवं अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु सहयोग प्रदान करने हेतु निवेदन किया ।