उत्तराखंड,26,09,2025
देहरादून।डालनवाला क्षेत्र में हुई जमीनी रंजिश के चलते हुए हमले की घटना का डालनवाला पुलिस ने आज छह घंटे के अंदर खुलासा किया और हत्या के दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
डालनवाला के अंबेडकर कॉलोनी डीएल रोड पर हुई निर्मम घटनाओं में आज सायं घायल युवक को निजी परिजनों द्वारा दून अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान शुभम (पुत्र स्वराज सिंह), निवासी अंबेडकर कॉलोनी, डीएल रोड, डालनवाला के रूप में हुई। घटना की तहरीर पर कोतवाली डालनवाला में संबंधित धाराओं के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
प्रारंभिक जांच में पता चला कि मृतक के परिवार और पड़ोसी सुकिंदर सिंह के परिवार के बीच पहले से पुरानी रंजिश चली आ रही थी। आज शाम इसी विवाद के चलते सुकिंदर सिंह के पुत्र निखिल व अमन ने शुभम को बुलाकर धारदार हथियार से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए। घटना के बाद घायल शुभम को परिजन अस्पताल लेकर गए जहां उसकी मौत हो गई।

घटना की गंभीरता के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून के निर्देश पर कोतवाली डालनवाला की विभिन्न टीमों का गठन किया गया। टीमों ने सूचनाओं और मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की तथा सुराग जुटाकर त्वरित कार्रवाई की। पुलिस की लगातार तलाशी व रैकी के परिणामस्वरूप घटना के छह घंटे के भीतर दोनों अभियुक्तों—निखिल व अमन (पुत्र सुकिंदर सिंह), निवासी अंबेडकर कॉलोनी, डीएल रोड—को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि मृतक का उनके चाचा के साथ पुराना विवाद था और उसी रंजिश के चलते आज आपसी कहासुनी के बाद उन्होंने धारदार हथियार से हमला कर दिया। मामले की आगे की जांच व आवश्यक कानूनी कार्रवाई जारी है।