hamarichoupal,10,08,2025
हरिद्वार। पथरी थाना क्षेत्र में एक किशोर और उसके दो साथियों ने 14 साल की किशोरी से शनिवार को सामूहिक दुष्कर्म किया था। परिजनों का आरोप है कि पकड़े जाने के डर से तीनों आरोपियों ने किशोरी को छत से नीचे फेंक दिया था। गंभीर रूप से घायल पीड़िता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तनाव को देखते हुए गांव में भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। पुलिस ने देर रात आरोपियों पर गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कर मुख्य आरोपी को 15 घंटो के अंदर पथरी रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, घटना शनिवार की है। परिजनों ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि किशोरी को गांव का ही एक युवक बहला-फुसलाकर अपने साथ बाइक पर खेतों में बने कमरे में ले गया। वहां पहले से उसके दो साथी मौजूद थे। आरोप है कि तीनों ने किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। किशोरी को बाइक पर ले जाते हुए कुछ लोगों ने देख लिया था। इस पर लोगों ने मकान में जाकर गेट खोलने के लिए कहा तो आरोपियों ने किशोरी को छत पर ले जाकर पीछे खेत में फेंक दिया और वहां से फरार हो गए। ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस तत्काल फोर्स के साथ मौके पर पहुची और घायल किशोरी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने परिजनों की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर सामूहिक दुष्कर्म और जान से मारने की नीयत से मकान से फेंकने की धाराओं में तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। ग्रामीणों को मुकदमे का पता नहीं चला तो उन्होंने चौकी पर पहुंचकर हंगामा कर दिया, जिसके बाद एसओ पथरी मनोज नौटियाल ने उन्हें तत्काल कार्रवाई का आश्वासन दिया। पुलिस ने आश्वसन के आधार पर ही 15 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, किशोरी के बयान और मेडिकल के लिए पुलिस की एक टीम हायर सेंटर पहुची है। बताया जा रहा है कि किशोरी की रीड की हड्डी में गंभीर चोट लगी है। जिसका एम्स ऋषिकेश में उपचार चल रहा है। पकड़े गए आरोपी के दो अन्य साथ अभी फरार है, जिनकी तलाश में पुलिस सम्भावित ठिकानों पर दबिश देने में लगी है। पथरी थाना प्रभारी मनोज नौटियाल ने बताया कि किशोरी अस्पताल में भर्ती है और उसका मेडिकल कराया जा रहा है। साथ ही तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इनमें से एक आरोपी अरविंद (19 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य दो आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम सम्भावित ठिकानों पर दबिश देने में लगी है।