काशीपुर(आरएनएस)। पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर जसपुर पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कलाम की उपलब्धियां बताईं। साथ ही उनके बताए रास्ते पर चलने का आह्वान किया। उन्होंने स्टार्टअप यूथ अवार्ड 2.0 कार्यक्रम में मेधावियों को भी सम्मानित किया। बुधवार को फैज़-ए-आम इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन का भाजपाइयों ने स्वागत किया। कार्यक्रम में प्रदेश के 14 मुस्लिम समुदाय की विभिन्न कक्षाओं की छात्राओं, दो सबसे कम उम्र की महिला ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया। शाहनवाज हुसैन ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. कलाम के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि धर्म, जाति में न बंटकर अपने बच्चों को पढ़ाना चाहिए।
उन्होंने बच्चों को कलाम जैसा महान बनाने पर जोर दिया। कहा कि डॉ.एपीजे कलाम, इस्लाम मजहब में पैदा हुए लेकिन उन्होंने कभी जाति धर्म को नहीं माना। वह सच्चे हिन्दुस्तानी थे। कहा पहलगाम कश्मीर में आतंकियों द्वारा धर्म पूछकर लोगों को मारा गया, यह आईएसआई पाकिस्तान की साजिश थी। यह हिन्दुस्तान में हिंदू मुस्लिमों के बीच दंगा कराने की कोशिश थी, लेकिन देश के लोग एक रहे। कहा कि सेना ने डॉ. एपीजे कलाम द्वारा निर्मित ब्रह्मोस मिसाइल दागकर पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को नष्ट किया। कहा भाजपा हर धर्म हर वर्ग की पार्टी है। यहां पूर्व विधायक डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा इंतजार हुसैन, नईम नवाब, सायरा बानो, तरन्नुम, मुफ्ती वहाब कासमी, अनीस गोड़ महमूद हसन बंजारा, राजकुमार चौहान, खड़क सिंह, रईस अहमद, जाहिद हुसैन, शबनम, निकहत आदि रहे।
उत्तरकाशी की घटना पर शोक जताया
उत्तरकाशी में हुई घटना पर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए दुआ की गई। घटना के कारण फूल मालाओं से स्वागत एवं ढोल नगाड़ों का इस्तेमाल नहीं किया गया। शाहनवाज हुसैन पूर्णानंद इंका के अध्यक्ष प्रदीप गोयल के घर भी गए। यहां उन्होंने उनकी मां के निधन शोक जताया।
सच्चे हिन्दुस्तानी थे मिसाइल मैन एपीजे कलाम
2
previous post