हरिद्वार,23,09,2025
रेनू शर्मा
हरिद्वार। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशों पर खनन विभाग ने अवैध खनन के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए लामग्रांट क्षेत्र की तहसील भगवानपुर में औचक छापेमारी के दौरान तीन ट्रैक्टर ट्रालियों को सीज किया। यह कार्रवाई अवैध खनन की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई।
वहीं, गत दिवस देर शाम तहसील लक्सर के ग्राम नेन्दपुर सुहारी में अवैध खनन की भौतिक शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी के निर्देशानुसार उपजिलाधिकारी लक्सर एवं जिला खान अधिकारी, भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग ने संयुक्त रूप से ग्राम नेहन्दपुर स्थित मैसरी लिभरा स्टोन क्रेशर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के उपरांत स्टोन क्रैशर को मौके पर ही सीज कर दिया गया तथा संबंधित ई-खन्ना चोटेल को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया।


इस कार्रवाई में विभागीय सर्वेक्षक विवेक कुमार भी उपस्थित रहे। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन के मामलों में शून्य सहिष्णुता की नीति अपनाई जाएगी और दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
डी एम मयूर दीक्षित की प्रशासनिक सख्ती से खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।जिले में निगरानी और तेज़ कर दी गई है।