सहसपुर, 31 जुलाई 2025: त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के तहत गुरुवार सुबह 7:40 बजे उप जिलाधिकारी और रिटर्निंग अधिकारी की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम का ताला खोला गया। इसके बाद निर्वाचन कर्मियों ने मतपेटियों को मतगणना कक्ष में पहुंचाया। सुबह 8:00 बजे से सहसपुर ब्लॉक में प्रथम चरण के चुनाव की मतगणना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हो गई। मतगणना केंद्र में सुरक्षा के पुख़्ता इंतजाम हैं और पूरी तलाशी के बाद ही अभिकर्ताओं को प्रवेश दिया जा रहा है। अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि मतदाताओं ने किस प्रत्याशी के पक्ष में अपनी मुहर लगाई है। मतगणना के परिणाम आज प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे।
सहसपुर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2025 की मतगणना शुरू, प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला आज
28
previous post