देहरादून। ऋषिकेश मार्ग पर हर्रा वाला चौकी के पास एक कार में अचानक आग लग गई। कार में सवार तीन लोगों ने बाल-बाल बच गए। घटना की सूचना पर डोईवाला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फायर सर्विस को बुलाया और दमकल के वाहनों की मदद से आग पर काबू पाया गया।
घटना का विवरण
कार संख्या UK17 C 0090 क्रेटा देहरादून से ऋषिकेश जा रही थी, जिसमें तीन लोग सवार थे। अचानक कार में आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। पुलिस और फायर सर्विस की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया और तीनों लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।
आग लगने के कारणों की पड़ताल
पुलिस ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि आग कैसे लगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।