पौड़ी,03,10,2025
पौड़ी,। गांजे की सप्लाई करने वाले तीन शातिर तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से 60 किलो गांजा तस्करी में प्रयुक्त कार बरामद की गयी है।
जानकारी के अनुसार बीते रोज थाना थलीसैंण पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र में कुछ नशा तस्कर नशीले सामान की डिलीवरी करने आने वाले है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने क्षेत्र में चौंकिंग अभियान चला दिया। इस दौरान पुलिस को बैजरो पुल पर एक संदिग्ध कार आती हुई दिखायी दी। पुलिस ने जब उसे रूकने का इशारा किया तो कार सवार चालक कार छोड़कर भागने लगा। इस पर उन्हे घेर कर दबोचा गया। कार की तलाशी के दौरान उसे 5 प्लास्टिक के कटाे में रखा 60 किलो 418 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में चालक ने अपना नाम कपिल कुमार ,निवासी नजीबाबाद बताया। बताया कि बताया कि मेरे दो अन्य साथी शिवम निवासी पुरनपुर बढापुर बिजनौर व भूपेन्द्र सिंह निवासी बिजनौर, रास्ते में ही रूक गये हैं। जिस पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवही करते हुए दोनों आरोपियों को तलाश कर मौके पर पकड़ लिया। पुलिस ने उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया है।