HamariChoupal,04,09,2025
देहरादून। शिक्षा मंत्रालय की ओर से जारी एनआईआरएफ रैंकिंग 2025 में देहरादून स्थित ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी ने इस बार बड़ा मुकाम हासिल किया है। विश्वविद्यालय ने पूरे देश के विश्वविद्यालयों में 48वां स्थान प्राप्त किया है। खास बात यह है कि लगातार छठी बार ग्राफिक एरा को टॉप 100 विश्वविद्यालयों की सूची में शामिल होने का गौरव मिला है। राज्य में यह अकेला विश्वविद्यालय है जिसने यह उपलब्धि हासिल की है।
पिछले वर्ष 52वीं रैंक पर रहा ग्राफिक एरा इस बार चार पायदान की छलांग लगाकर 48वें स्थान पर पहुंच गया। वहीं, ओवरऑल रैंकिंग में भी सुधार दर्ज किया गया है और ग्राफिक एरा अब 72वें स्थान पर आ गया है, जो पिछले वर्ष 79 था।
इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट में भी बेहतरीन प्रदर्शन
रैंकिंग के मुताबिक, इंजीनियरिंग संस्थानों में ग्राफिक एरा को 52वां स्थान मिला है। प्रबंधन शिक्षा (मैनेजमेंट) में भी प्रदर्शन सुधरते हुए विश्वविद्यालय को इस बार 52वीं रैंक दी गई, जबकि पिछले साल यह 59वीं थी।
विश्वविद्यालय परिसर में जश्न का माहौल
केंद्र सरकार की घोषणा के बाद ग्राफिक एरा परिसर में जश्न का माहौल छा गया। छात्र-छात्राओं ने मिठाइयां बांटकर और नाच-गाकर खुशी मनाई। विश्वविद्यालय के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. कमल घनशाला और ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की वाइस चेयरपर्सन डॉ. राखी घनशाला का शिक्षकों व विद्यार्थियों ने फूल बरसाकर स्वागत किया।
शिक्षा और तकनीक का संगम
डॉ. कमल घनशाला ने कहा कि यह उपलब्धि विश्वविद्यालय में दी जा रही उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा, उद्योग जगत की जरूरतों के अनुरूप कोर्स तैयार करने, नवीनतम तकनीकों को प्रयोगशालाओं में अपनाने और उत्कृष्ट प्लेसमेंट की बदौलत संभव हुई है। उन्होंने कहा कि ग्राफिक एरा लगातार नई खोजों और इनोवेशन से देश और दुनिया को योगदान दे रहा है।
अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में नई पहचान
ग्राफिक एरा अस्पताल और मेडिकल कॉलेज भी नई तकनीकों और विशेषज्ञ चिकित्सकों की वजह से चर्चा में है। जटिल रोगों के उपचार और आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं के चलते अस्पताल ने अल्प समय में ही विश्वास की पहचान बना ली है।
समारोह में शामिल रहे वरिष्ठ पदाधिकारी
इस अवसर पर आयोजित समारोह में कुलपति डॉ. नरपिंदर सिंह, प्रो-वाइस चांसलर डॉ. संतोष एस. सर्राफ, कुलसचिव डॉ. नरेश कुमार शर्मा, ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. अमित आर. भट्ट समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।