हरिद्वार,09,11,2025
हरिद्वार (हमारी चौपाल )काफी दिनों से विष्णु घाट पर सिवर लाइन को लेकर काफी समस्याएं बनी हुई थी।लोगो को बहुत परेशानी होती थी। कुछ यात्री भी आते थे तो गंगा मे सिविर का पानी देखकर मन दुखी करके लोट जाते थै ईतनी गन्दी बदबु रहती थी । विष्णु घाट के दुकानदार भी बहुत ही ज्यादा परेशान रहते थे ।दुकानदारो ने बतया कि सीवर का गंदा पानी गंगा जी में लगातार बह रहा जिसकी वजह से हम लोग अपना व्यापार करने मे असमर्थ है यात्री आता जरुर है पर गन्दे पानी के कारण बहुत बदबू आती है । तो यात्री बैठ नही पाता है ।फिर वयापरीयो ने शिकायत दर्ज की लेकिन कोई कार्रवाई निरंतर से नही ली गई। जिसका संज्ञान काफी समय से अपर सहायक अभियंता कुमारी निधि सेठी को था।
परंतु उनके द्वारा लगातार लापरवाही बढ़ती जा रही थी। जिसे गंगा जी दूषित हो रही थी। जिसका संज्ञान अधिशासी अभियंता एवं सहायक अभियंता को पता लगते ही। उन्होंने वहां का पाइप बदलवाना सुनिश्चित किया। जिससे सीवर गंगा जी में प्रवाहित ना हो। दिनांक 8 11 2025 की रात्रि को अधिशासी अभियंता हरीश बंसल महोदय एवं सहायक अभियंता मुकेश कुमार सक्सेना ने अपने नेतृत्व में विष्णु घाट की में सिविर लाइन बदलवाने का कार्य अपनी टीम के साथ संपूर्ण किया ।जिससे गंगा जी में सीवर का पानी प्रवाहित होना बंद हो गया है।
