HamariChoupal,26,08,2025
देहरादून। झाझरा रेंज के अंतर्गत ढाकोवाली क्षेत्र एक बार फिर वन माफियाओं के नापाक इरादों का शिकार बना। बीती रात करीब 1 से 1:30 बजे के बीच अचानक पेड़ गिरने की जोरदार आवाज से वन कर्मी चौकन्ने हो गए। घोर बारिश के बीच आवाज की दिशा में भागते हुए जब वनकर्मी मौके पर पहुंचे तो देखा कि तीन हरे-भरे पेड़ों को जड़ से काट गिराया जा चुका था।
तेज बारिश का फायदा उठाकर अधिकतर वन माफिया अंधेरे में फरार हो गए, लेकिन वनकर्मियों ने पीछा कर एक आरोपी को मौके पर ही दबोच लिया। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ में अब तक करीब 15 लोगों के नाम सामने आ चुके हैं।
मुख्य आरोपी अभी भी फरार!
हमारी चौपाल संवाददाता ने जब झाझरा रेंजर से पूछा कि क्या मुख्य आरोपी तक पहुंच पाएंगे या सिर्फ लेबर पर ही कार्रवाई होगी, तो उन्होंने कहा
“फिलहाल जांच जारी है, सभी नामों की पुष्टि के बाद ही खुलासा किया जाएगा।”
स्थानीय लोग सवाल उठा रहे हैं कि झाझरा रेंज में अक्सर लेबर तो पकड़ में आ जाते हैं लेकिन असली मास्टरमाइंड आसानी से बच निकलते हैं, जिसके चलते वन माफियाओं के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। यही वजह है कि इस इलाके में हरे पेड़ों का कत्लेआम थमने का नाम नहीं ले रहा।
दारू पार्टी के सबूत भी मिले
रेंजर ने बताया कि तीनों कटे हुए पेड़ों को जब्त कर रेंज कार्यालय में लाया गया है, ताकि वन माफिया उन्हें बाहर ले जाने में सफल न हो पाएं।
मौके पर बरामदगी के दौरान खाली शराब की बोतलें और पानी के गिलास भी मिले, जिससे साफ होता है कि माफिया ने आराम से बैठकर पहले शराबखोरी की और फिर पेड़ काटे ।
झाझरा रेंज में पेड़ों का कटान कोई नई घटना नहीं है, लेकिन इस बार वन विभाग ने त्वरित कार्रवाई कर एक आरोपी को पकड़कर 15 नामों का खुलासा जरूर कराया है। अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या प्रशासन इस बार मुख्य आरोपियों तक पहुंचेगा या कहानी फिर से लेबर की गिरफ्तारी तक ही सीमित रह जाएगी।