मसूरी,21,09,2025
देहरादून(आरएनएस)। भले ही मसूरी देहरादून मार्ग हल्के वाहनों के लिए खुल गया हो लेकिन अभी भी मार्ग पर दुश्वारियां कम होने का नाम नहीं ले रही। प्रशासन ने लोक निर्माण विभाग के माध्यम से रोड खुलवा दिया लेकिन रोड पर पड़े मलबे के कारण जगह-जगह पर दलदल बन गया है। वाहनों के चलने से उसमें फिसलन बढ़ गई है जिससे वहां पर वाहन फंस रहे हैं। अगर बारिश हुई तो रोड और अधिक फिसलन बढ़ने से दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ जाएगा। मसूरी देहरादून मार्ग पर सबसे अधिक खतरे की स्थिति गलोगी धार से पहले है, जहां पर रोड का बड़ा हिस्सा धंस गया है।
उक्त स्थान पर रोड में बड़ी दरारें भरने के लिए मलबे को डाला जा रहा है। रोड संकरी होने से एक बार में एक तरफ से ही वाहन जा रहे हैं। हालांकि दलदल होने के कारण कई वाहन बीच में फंस रहे हैं l शिव मंदिर के पास भी मसूरी की ओर सड़क पर मलबा जमा होने के कारण यहां पर वाहनों की लंबी कतारें लग रही हैं। वाहनों के चैंबर सड़क पर लग रहे हैं, जिससे वहान चालकों का भी नुकसान हो रहा है। पुलिस का कोई भी जवान तैनात नहीं है जिससे लोगों को भारी परेशानी हो रही है । स्थानीय निवासी प्रदीप भंडारी ने बताया कि वह मसूरी से देहरादून जा रहे थे, उक्त स्थान पर सड़क पर मलबा आ रखा है, जिस पर वाहन चलाना मुश्किल हो रहा है। साथ ही यहां पर वाहनों की लंबी कतारें लग रही हैं, जिससे लोग काफी देर तक वहां पर फंस रहे हैं। आरोप लगाया कि एक भी पुलिस का जवान तैनात नहीं है। लोक निर्माण विभाग द्वारा जेसीबी मशीनों की मदद से मार्ग को ठीक किया जा रहा है। इसके अलावा कई स्थानों पर वनवे यातायात की व्यवस्था की गई है। विगत दिनों आई आपदा के बाद कई पर्यटक मसूरी और आसपास के क्षेत्र में फंस गए थे, जो अब वापस लौट गए। रोड खुलने से खाद्यान, दूध, पेट्रोल, डीजल व सब्जी आदि की आपूर्ति होने से लोगों ने राहत की सांस ली, लेकिन अभी बड़ी बसें व ट्रकों का आगमन शुरू नहीं हुआ। रोडवेज ने छोटे टेंपो ट्रेवलर्स चलाने शुरू कर दिए। लोक निर्माण विभाग लगातार क्षेत्र में निगरानी कर रहा है और संवेदनशील क्षेत्रों में कार्य भी किया जा रहा है।