Hamarichoupal,28,122025
रेनु शमा
ऋषिकेश विधानसभा( हमारी चौपाल )के रायवाला मण्डल के साहबनगर ग्राम सभा मे BLO 2 की बैठक सम्पन हुई, बैठक मे मुख्य वक्ता के रूप मे रुड़की से श्रीमान अमन त्यागी -सह जिला प्रभारी जी व श्री मान प्रतीक कालिया शर्मा. जिला महामंत्री जी भाजपा उपस्थित रहे. जिन्होंने रायवाला मंडल के सभी BLO 2 से परिचय व BLO किस प्रकार अपने कार्य करेगा एवं BLO 2 के निमित्त क्या क्या और कैसे कार्य होने है के बारे मे व फार्म सख्या 6’7’8 क्या है की जानकारी सभी BLO को दी गयी गयी साथ ही सभी BLO को माला पहनाकर सह प्रभारी श्री अमन त्यागी जी ने स्वागत अभिनंदन किया…बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष भाई सुरेन्द्र बिष्ट जी ने की व बैठक का संचालन महामंत्री सुन्दर लाल गोड व मनोज डंगवाल ने किया…
बैठक मे सभी BLO शामिल रहे बैठक मे सभी BLO का जिला सह प्रभारी श्री अमन त्यागी जी ने माला पहना कर सभी का अभिनन्दन स्वागत किया…..
