Hamarichoupal,03,09,2025
रेनु शर्मा
ऋषिकेश (हमारी चौपाल) भारतीय जनता पार्टी ऋषिकेश द्वारा महिला मोर्चा के नेतृत्व में और जिला अध्यक्ष राजेंद्र तड़ियाल
की अध्यक्षता में कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी का पुतला
दहन किया गया ।
जिलाध्यक्ष राजेंद्र तड़ियाल ने कहा राहुल गांधी, आपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत माताजी के लिए जिस गंदी भाषा का इस्तेमाल किया है, वह सिर्फ मोदी जी का नहीं, पूरे देश की मातृशक्ति का अपमान है।यह कांग्रेस की घिनौनी मानसिकता और हताश राजनीति को दिखाता है।जो “माँ” का सम्मान नहीं कर सकता, वह इस देश और इसकी संस्कृति का सम्मान क्या करेगा?जनता सब कुछ देख रही है, अब कांग्रेस को माफ नहीं किया जाएगा।
इस कार्यकम में मंडल अध्यक्ष ऋषिकेश मनोज ध्यानी , वीरभद्र मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सुमन, जिला उपाध्यक्ष प्रतीक कालिया दीपक धमीजा बृजेश शर्मा देवदत्त शर्मा , जयंत शर्मा विकास तेवटिया सतीश सिंह , संदीप गुप्ता मनीष छेत्री , नितिन सक्सेना गौरव कैंथोला , सौरभ नौडियाल प्रदीप नेगी जी, कविता शाह ,अनीता ममगाईं मंजू नेगी , ममता नयाल रश्मि देवी ,निर्मला उनियाल, सुमन रावत रुचि जैन बबीता देवी रायवाला मण्डल उपाध्यक्ष बबीता महामन्त्री सुन्दर लाल गौड मनीष आदि सभी भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।