प्रेस विज्ञप्ति
ऋषिकेश, 27.01.2026: टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने देशभक्ति की भावना के साथ देश का 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया। 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर टीएचडीसीआईएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, श्री सिपन कुमार गर्ग ने ऋषिकेश स्थित कंपनी के मुख्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर उन्होंने परियोजना स्थलों और कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों को वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया एवं गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की | साथ ही सतत एवं विश्वसनीय विद्युत उत्पादन के माध्यम से संवैधानिक मूल्यों, अनुशासन और राष्ट्र निर्माण के प्रति संगठन की सामूहिक प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर टीएचडीसीआईएल परिवार ने संविधान निर्माताओं, स्वतंत्रता सेनानियों और भारत के लोकतंत्र की नींव रखने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिससे राष्ट्रीय गौरव की भावना के विशेष अनुभव की अनुभूति की गई।
जनसमूह को संबोधित करते हुए श्री सिपन कुमार गर्ग ने टीएचडीसीआईएल के कर्मचारियों के सामूहिक समर्पण को स्वीकार करते हुए राष्ट्र के विद्युत क्षेत्र को सुदृढ़ करने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका पर बल दिया। उन्होंने रेखांकित किया कि टीएचडीसीआईएल की वर्षों की यात्रा निरंतर प्रदर्शन, लचीलापन और रणनीतिक विकास को दर्शाती है। एक महत्वपूर्ण उपलब्धि का उल्लेख करते हुए, श्री गर्ग ने बताया कि टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड की संस्थापित क्षमता में लगभग 130% की वृद्धि हुई है, जो 1,587 मेगावाट से बढ़कर 3,657 मेगावाट हो गई है, जो कि कंपनी के उत्पादन पोर्टफोलियो के महत्वपूर्ण विस्तार को दर्शाती है। उन्होंने आगे कहा कि इस वृद्धि के साथ-साथ टीएचडीसीआईएल की वित्तीय स्थिति भी सुदृढ़ हुई है | कंपनी की क्रेडिट रेटिंग “एए” से “एए+” तक अपग्रेड हुई है, जो इसके सुदृढ़ परिचालन प्रदर्शन और वित्तीय अनुशासन की पुष्टि करती है। उन्होंने यह भी कहा कि तकनीकी प्रगति, बढ़ती अपेक्षाएं और सीमित समयसीमा यह मांग करती हैं कि संगठन न केवल उत्तरदायी हों अपितु सक्रियता के साथ भविष्य के लिए तैयार भी रहें।
ऋषिकेश स्थित कॉर्पोरेट मुख्यालय में आयोजित समारोह में श्री एल. पी. जोशी, मुख्य तकनीकी अधिकारी, श्री कुमार शरद, कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं), डॉ. ए. एन. त्रिपाठी, मुख्य महाप्रबंधक (मा.सं. एवं-प्रशा. व कें.सं.), एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी तथा बड़ी संख्या में अधिकारी/ कर्मचारी एवं परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।
टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड की सभी परियोजनाओं और कार्यालयों में गणतंत्र दिवस का उत्सव विशेष हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम, देशभक्तिपूर्ण प्रस्तुतियां और कर्मचारियों की भागीदारी शामिल थी, जो संगठन की एकता, गौरव और राष्ट्रीय मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता की भावना को दर्शाती है।
टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड देश भर में विभिन्न प्रकार की विद्युत परियोजनाओं का प्रचालन करती है, जिनमें टिहरी एचपीपी (1000 मेगावाट), कोटेश्वर एचईपी (400 मेगावाट), टिहरी पंप स्टोरेज प्लांट (750 मेगावाट), खुर्जा सुपर थर्मल पावर प्लांट (1320 मेगावाट), पाटन विंड पॉवर प्लांट (50 मेगावाट), द्वारका विंड पॉवर प्लांट (63 मेगावाट), ढुकवां एसएचईपी (24 मेगावाट) और कासरगोड सोलर पॉवर प्लांट (50 मेगावाट) के साथ अन्य रणनीतिक परिसंपत्तियां भी शामिल हैं, जो वर्तमान में 3,657 मेगावाट की संस्थापित क्षमता में योगदान करती हैं।
डा. ए. एन, त्रिपाठी,मुख्य महाप्रबन्धक (कॉरपोरेट संचार) द्वारा जारी
