उत्तरकाशी ,05,2025
उत्तरकाशी/हर्षिल। देवभूमि उत्तराखंड की शांत वादियों में बसा छोटा-सा गांव झाला आज पूरे देश के लिए प्रेरणा बन गया है। यहां के युवाओं ने ‘थैंक यू नेचर’ नामक अद्भुत अभियान शुरू कर प्रकृति के संरक्षण और स्वच्छता की मिसाल पेश की है। इस अनोखी पहल की चर्चा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में की, वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी गांव के युवाओं के प्रयासों की सराहना की है।
गंगोत्री धाम मार्ग पर हर्षिल से पांच किलोमीटर पहले स्थित झाला गांव मां गंगा के तट पर बसा हुआ है, जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता और धार्मिक आस्था के लिए प्रसिद्ध है। यहां के ग्रामवासी सदियों से अतिथि देवो भव की भावना को जीवंत रखते आए हैं। ग्रामीणों का मुख्य व्यवसाय कृषि, पशुपालन और पर्यटन है, परंतु अब इन सबके बीच स्वच्छता उनके जीवन का अभिन्न हिस्सा बन गई है।

वर्ष 2024 में ग्राम प्रधान अभिषेक रौतेला ने युवक मंगल दल के कुछ स्वयंसेवकों—प्रियांशु रौतेला, तनुजा उनियाल, प्रवेश रौतेला, अभिराज रौतेला, आदेश रौतेला के साथ मिलकर ‘थैंक यू नेचर’ अभियान की शुरुआत की। छुट्टी के दिन गांव में सफाई करते हुए युवाओं ने यह संकल्प लिया कि प्रकृति को स्वच्छ रखना केवल दायित्व नहीं, बल्कि धर्म है। धीरे-धीरे यह छोटा सा प्रयास गांव की सामूहिक चेतना में बदल गया। अब हर आयु वर्ग के लोग, यहां तक कि स्कूली बच्चे भी इस पहल का हिस्सा बन गए हैं।
अभियान के आयोजक अभिषेक रौतेला का कहना है, “प्रकृति सार्वभौमिक है। यह हमें सब कुछ देती है, इसलिए इसे स्वच्छ रखना केवल नैतिक कर्तव्य नहीं, बल्कि हमारा कर्म है।” गांव के बच्चों को भी इस अभियान से जोड़कर उन्होंने स्वच्छता को संस्कार का रूप दे दिया है।

जिला प्रशासन ने भी ‘थैंक यू नेचर’ अभियान को समर्थन और शुभकामनाएं दी हैं। इस मुहिम ने गांव को न केवल साफ-सुथरा बनाया, बल्कि लोगों में पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी का भाव भी जागृत किया है।
आज झाला गांव में जब नन्हे हाथ झाड़ू थामे ‘धन्यवाद प्रकृति’ का संदेश देते दिखते हैं, तो यह दृश्य आने वाली पीढ़ियों के लिए एक प्रेरक उदाहरण प्रस्तुत करता है। स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के इस संगम ने देवभूमि की इस धरती को फिर से अपनी नैसर्गिक सुंदरता के साथ विश्वपटल पर चमका दिया है।