पौड़ी। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण के अंतर्गत, जिलाधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने सोमवार को विकासखंड कोट और पौड़ी के विभिन्न मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मतदान प्रक्रिया की व्यवस्थाओं का गहन जायज़ा लिया और नागरिकों से लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने की अपील की।
निरीक्षण के निमित्त, जिलाधिकारी ने विकासखंड पौड़ी के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पाबौ मल्ला, कोट के राजकीय प्राथमिक विद्यालय जामलाखाल और राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय कठुड़ का दौरा किया। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी बूथ स्तरीय अधिकारी मतदान स्थलों पर उपस्थित रहें और मतदाता सूचियों का मिलान सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी ने यह भी सुनिश्चित किया कि मतदान की स्थिति की रिपोर्ट हर दो घंटे में कंट्रोल रूम को भेजी जाए और मतदान समाप्ति के बाद तुरंत जानकारी दी जाए। उन्होंने निर्वाचन प्रक्रिया में लापरवाही को अस्वीकार्य बताया और मतपेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान, जिलाधिकारी ने सभी मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं, जैसे पेयजल, शौचालय, बैठने की व्यवस्था और बारिश-सूरज से बचाव के लिए शेड की उपलब्धता की समीक्षा की। महिला, बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष सहूलियतें देने के निर्देश भी दिए गए।

जिलाधिकारी ने चुनाव ड्यूटी में लगे कार्मिकों और सुरक्षा बलों से मतदान को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से सम्पन्न करने की बात कही। उन्होंने स्थानीय नागरिकों से संवाद करते हुए उन्हें आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की सूचना तत्काल प्रशासन को देने का आग्रह किया।
यह निरीक्षण निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता को सुनिश्चित करने और मतदाताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के प्रयासों का हिस्सा है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के द्वितीय चरण में विकासखंड पौड़ी, कोट, कल्जीखाल, जयहरीखाल, द्वारीखाल, यमकेश्वर और दुगड्डा में सफलतापूर्वक मतदान सम्पन्न हुआ।

निरीक्षण के दौरान तहसीलदार दीवान सिंह राणा, बीडीओ कोट अमित बिजल्वाण एवं अन्य अधिकारी और मतदान कार्मिक भी उपस्थित थे।