देहरादून,02,10,2025
देहरादून। महिला सशक्तिकरण के उद्देश्यों से जिला प्रशासन द्वारा संचालित प्रोजेक्ट “ऑटोमेटेड पार्किंग” का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है और परेड ग्राउंड व कोरोनेशन अस्पताल परिसर में पार्किंग का स्व-चालित संचालन शुरू कर दिया गया है। राज्य की पहली महिला स्वयं सहायता समूह (SHG) द्वारा संचालित यह पार्किंग शीघ्र ही मुख्यमंत्री द्वारा औपचारिक रूप से जनता को समर्पित की जाएगी।
जिले में तीन स्थानों पर स्थापित ये स्मार्ट पार्किंग यूनिट्स तिब्बती मार्केट (132 वाहन क्षमता), परेड ग्राउंड (96 वाहन) और कोरोनेशन चिकित्सालय (18 वाहन) में बनाए गए हैं। वर्तमान में परेड ग्राउंड व कोरोनेशन में संचालन आरंभ हो चुका है और जिला प्रशासन द्वारा महिला स्वयं सहायता समूह को अनुदान भी प्रदान किया जाएगा।

जिलाधिकारी सविन बंसल के सतत प्रयास और मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुरूप यह पहल शहर में व्यवस्थित पार्किंग सुविधाओं को बढ़ावा देने तथा यातायात के दबाव को कम करने की दिशा में मील का पत्थर मानी जा रही है। जिले के अधिकारियों का कहना है कि छोटी जगह में भी यह ऑटोमेटेड सिस्टम स्थापित किया जा सकता है और जरूरत पड़ने पर इसे एक स्थान से दूसरे स्थान पर भी शिफ्ट किया जा सकेगा।
यह परियोजना न केवल शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुव्यवस्थित करेगी, बल्कि महिला स्वयं सहायता समूहों को स्वरोजगार और आत्मनिर्भरता का अवसर भी देगी। जिले के अधिकारी आशा जताते हैं कि अगर यह प्रयास सफल रहा तो भविष्य में शहर के और स्थानों पर इसी तरह की पार्किंग स्थापित की जाएँगी।