उत्तराखंड,25,10,2025
बागेश्वर(आरएनएस)। डीएम आकांक्षा कोंडे ने बातया कि राज्य स्थापना दिवस की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर जिले में सात दिन तक विभिन्न कार्यक्रम किए जाएंगे। तीन नवंबर को कृषक महोत्सव से कार्यक्रमों की श्रृंखला शुरू होगी। नौ नवंबर को नुमाइशखेत मैदान में होने वाले मुख्य समारोह के साथ इनका समापन होगा। शनिवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए डीएम कोंडे ने बताया कि पहले दिन कृषि विज्ञान केंद्र काफलीगैर में आयोजित होने वाले कृषक महोत्सव में किसान गोष्ठी, चेक वितरण आदि कार्यक्रम होंगे। चार नवंबर को कौसानी में हिमालयन टूरिज्म कार्यक्रम होगा। अनासक्ति आश्रम में फूड फेस्टिवल के अलावा क्षेत्र में बर्ड वॉचिंग और अन्य गतिविधियां कराई जाएंगी। पांच नवंबर को आईटीआई कांडा में कॅरियर काउंसलिंग शिविर लगेगा। छह नवंबर को गरुड़ में वृहद स्वास्थ्य जांच शिविर और महिला सशक्तीकरण कार्यक्रम होगा। सात नवंबर को कपकोट में ट्राउट महोत्सव और आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। आठ नवंबर को यूथ और स्पोर्ट्स फेस्टिवल के तहत बैडमिंटन, वाॅलीबाल और फुटबॉल प्रतियोगिता होगी। राज्य स्थापना दिवस पर नुमाइशखेत मैदान में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, राज्य आंदोलनकारी सम्मान, लखपति दीदी संवाद, योजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, विभाग और नागरिकों की भागीदारी रहेगी।
