देहरादून। रविवार तड़के करीब 3:45 बजे आराघर टी-जंक्शन पर चेकिंग ड्यूटी के दौरान एक वाहन चालक ने तीन पुलिसकर्मियों को टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब वाहन कोतवाली डालनवाला पुलिस की पिकेट ड्यूटी के दौरान रोका जा रहा था।
जानकारी के अनुसार हेड कांस्टेबल सुगनपाल, कांस्टेबल सचिन और कांस्टेबल कमला प्रसाद चेकिंग के लिए आराघर टी-जंक्शन पर तैनात थे। इस दौरान महिंद्रा थार (UK07 FW1002) को रोकने का प्रयास किया गया, तभी चालक ने तेज रफ्तार में वाहन चलाकर तीनों पुलिसकर्मियों को जोरदार टक्कर मार दी।
घटना के तुरंत बाद घायलों को 108 एम्बुलेंस की सहायता से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उन्हें गंभीर अवस्था में हायर सेंटर रेफर कर सिनर्जी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। तीनों पुलिसकर्मियों का उपचार जारी है।
घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून सिनर्जी हॉस्पिटल पहुंचे और घायल पुलिसकर्मियों का हाल जाना। एसएसपी ने डॉक्टरों से वार्ता कर उन्हें सर्वोत्तम चिकित्सीय सुविधा देने के निर्देश दिए। साथ ही कैंट और डालनवाला थाना प्रभारी को उपचार में हर संभव सहायता हेतु निर्देशित किया गया।
पुलिस ने घटना में प्रयुक्त वाहन को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मोहम्मद उमर उर्फ ताहिर पुत्र मोहम्मद रईस (आयु 36 वर्ष), निवासी 1 ई.सी. रोड, थाना डालनवाला, देहरादून के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में अभियोग दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।