देहरादून,28,11,2025
देहरादून(आरएनएस)। भाजपा विधायक एवं प्रदेश प्रवक्ता विनोद चमोली ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड में विकास कार्य अभूतपूर्व गति से आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के विज़न को उत्तराखंड तेजी से साकार कर रहा है। विकास केंद्रित पत्रकार वार्ता श्रृंखला की शुरुआत करते हुए चमोली ने कहा कि राज्य आज धार्मिक पर्यटन के साथ-साथ बुनियादी ढांचे, स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार के क्षेत्रों में भी तेज़ी से आगे बढ़ रहा है।
चमोली ने बताया कि केंद्र सरकार की 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाएं वर्तमान में उत्तराखंड में प्रगति पर हैं। चारधाम यात्रा के तहत केदारनाथ और बद्रीनाथ मास्टर प्लान को गेम चेंजर बताते हुए उन्होंने कहा कि केदारनाथ में आधुनिक तकनीक के साथ पारंपरिक स्वरूप को संरक्षित करते हुए पुनर्निर्माण कार्य किया गया है। बद्रीनाथ में सड़क, पार्किंग, आवासीय सुविधाओं और तीर्थयात्रियों के लिए समग्र ढांचा विकसित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केदारनाथ और हेमकुंड साहिब रोपवे परियोजना से जहां यात्रियों को समय की बचत होगी, वहीं स्थानीय युवाओं के लिए नए रोजगार भी सृजित होंगे। चमोली ने ऋषिकेश–कर्णप्रयाग रेल परियोजना को राज्य की ‘लाइफलाइन’ बताते हुए कहा कि इस रेल लाइन के पूर्ण होने से पर्वतीय क्षेत्रों में संचार और परिवहन मजबूत होगा तथा आपदा के दौरान राहत कार्यों में भी तेजी आएगी।
चमोली ने राज्य के जल–ऊर्जा संकट के समाधान की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही सौंग, किसाऊ, लखवाड़-व्यासी और जमरानी बांध परियोजनाओं का भी ज़िक्र किया। उन्होंने कहा कि सड़क नेटवर्क के विस्तार से दुर्गम क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य और व्यापारिक गतिविधियों को नई दिशा मिली है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीब परिवारों को पक्के मकान मिल रहे हैं, जबकि आयुष्मान भारत और अटल आयुष्मान उत्तराखंड से लाखों लोग मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त कर रहे हैं।
खनन क्षेत्र में सुधार का उल्लेख करते हुए चमोली ने कहा कि धामी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के कारण अवैध खनन पर निर्णायक कार्रवाई हुई है। इसके परिणामस्वरूप उत्तराखंड को ₹200 करोड़ का रिकॉर्ड प्रोत्साहन मिला है और खनन राजस्व में भी अभूतपूर्व वृद्धि दर्ज की गई है।
उन्होंने बताया कि उत्तराखंड ने नीति आयोग की एसडीजी इंडिया इंडेक्स 2023-24 में देश में पहला स्थान हासिल किया है। साथ ही राज्य को मत्स्य पालन में ‘सर्वश्रेष्ठ राज्य’, चार गांवों को ‘सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम’ और पर्यटन क्षेत्र में बेस्ट एडवेंचर टूरिज्म डेस्टिनेशन जैसे राष्ट्रीय सम्मान भी प्राप्त हुए हैं।
युवाओं के हितों की बात करते हुए चमोली ने कहा कि कठोरतम नकल विरोधी कानून बनाकर नकल माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई की गई है। अब तक 200 से अधिक अपराधियों की गिरफ्तारी और 26 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियों में मौका मिलना इसका प्रमाण है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड यूनिफॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) लागू करने की दिशा में निर्णायक कदम उठाने वाला पहला राज्य है।
मातृशक्ति और राज्य आंदोलनकारियों के सम्मान में क्रमशः 30% और 10% आरक्षण प्रदान किया गया है। भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई के तहत कई प्रभावशाली अधिकारियों पर भी कानून का शिकंजा कसा गया है।
प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने बताया कि प्रदेशभर में आयोजित किए जा रहे संवाद कार्यक्रमों के माध्यम से सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों और भविष्य की योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुंचाई जाएगी। पत्रकार वार्ता में प्रदेश सह मीडिया प्रभारी राजेंद्र सिंह नेगी और प्रदेश प्रवक्ता हनी पाठक भी मौजूद रहे।
