किच्छा,12,10,2025
देहरादून । उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स कुमाऊं यूनिट ने जनपद उधम सिंह नगर के थाना ननकमत्ता पुलिस टीम के साथ संयुक्त अभियान चलाकर नशा तस्करों पर कड़ा प्रहार किया। इस कार्रवाई में किच्छा क्षेत्र के लालपुर से 151.17 ग्राम अवैध हीरोइन व एक बिना नंबर प्लेट की पल्सर मोटरसाइकिल के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 45 लाख रुपये बताई गई है।
मुख्यमंत्री के ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक STF नवनीत भुल्लर के निर्देश पर यह ऑपरेशन किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक स्वप्न किशोर सिंह और सीओ परवेज अली के मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक पावन स्वरुप के नेतृत्व वाली टीम ने अभियुक्त बलदेव सिंह (22), निवासी थाना कैलाखेड़ा, उधम सिंह नगर को दबोचा। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि यह हीरोइन उसे ननकमत्ता के प्रिंस सिंह ने सप्लाई की थी, जिसकी मां भी हेरोइन तस्करी के मामले में आरोपित है।
बलदेव सिंह पर उत्तर प्रदेश के रामपुर, व उत्तराखंड के केलाखेड़ा और गदरपुर थानों में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। STF को पूछताछ में अन्य ड्रग्स तस्करों के नाम भी मिले हैं, जिन पर आगे कार्रवाई होगी। पुलिस के अनुसार अभियुक्त का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।
STF ने जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहें और तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों की सूचना तुरंत निकटतम थाने या एसटीएफ को दें। अभियान के तहत यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। STF से संपर्क हेतु नंबर: 0135-2656202, 9412029536।