HamariChoupal,23,07,2025
देहरादून, 23 जुलाई। देहरादून की दिलकश वादियों के बीच फैशन और आत्मविश्वास की चमक उस समय चरम पर थी जब राजपुर रोड स्थित हयात सेंट्रिक में मिस उत्तराखंड 2025 का भव्य ग्रैंड फिनाले आयोजित किया गया। सिनमिट कम्युनिकेशंस की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में 37 प्रतिभागियों ने रैंप पर अपनी प्रतिभा, सौंदर्य और आत्मविश्वास से दर्शकों का दिल जीत लिया।
इवेंट की खास बात यह रही कि प्रतिभागियों ने साई फैशन डिजाइन अकादमी की छात्राओं द्वारा डिज़ाइन किए गए ड्रेस कलेक्शन को स्टाइल के साथ पेश किया। तीन राउंड के इस मुकाबले में रैंप वॉक, प्रश्नोत्तर और पर्सनालिटी टेस्ट जैसे दौरों में प्रतिभागियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया।

राष्ट्रीय मंच पर पहुंचने का मौका
इस वर्ष का आयोजन विशेष रूप से ऐतिहासिक बन गया क्योंकि इसका मिस एशियाटिक इंडिया के साथ टाई-अप हुआ है, जिससे यहां की विनर मिस एशियाटिक इंडिया पीजेंट में सीधे भाग ले सकेगी। साथ ही, फेमिना मिस इंडिया उत्तराखंड के लिए भी इस बार मिस उत्तराखंड विनर को डायरेक्ट एंट्री मिलेगी।
*सिनमिट कम्युनिकेशंस के निदेशक दलीप सिंधी ने बताया कि “यह मंच केवल एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि उत्तराखंड की बेटियों के लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने का अवसर है।” वहीं निदेशक राजीव मित्तल ने कहा, “हमारे लिए यह गौरव की बात है कि इस आयोजन के माध्यम से प्रतिभागियों को सीधे फेमिना मंच तक पहुंच मिल रही है।”

*डीबीएस ग्लोबल यूनिवर्सिटी की वाइस प्रेसिडेंट डॉ. अंजुम अग्रवाल ने भी युवाओं को आगे बढ़ाने में ऐसे मंचों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। कार्यक्रम को न्यायोचित बनाने और प्रतिभागियों का मार्गदर्शन करने के लिए कई चर्चित जज मौजूद रहे, जिनमें एनी सिंह, कनक भारत पराशर, प्रियंका कंडवाल, मानस लाल, रुचि प्रधान दत्ता, चांदनी देवगुन, नमिता ममगाईं और शिवांगी शर्मा प्रमुख रहीं।
इवेंट को सफल बनाने में इनका योगदान
कोरियोग्राफी की बागडोर जैज़ पुष्कर सोनी ने संभाली, वहीं समन्वय का कार्य हिमानी रावत ने किया। राज कौशिक (न्यू एरा स्टूडियो), नलिनी गोसाईं (इंस्पिरेशन पीआर) और राधा कपूर (साई फैशन डिजाइन एकेडमी) का विशेष सहयोग रहा।
सब-टाइटल्स के विजेताओं की सूची
मिस पर्सनेलिटी – आंचल फर्स्वाण
मिस फोटोजेनिक – यशिका और वैष्णवी
मिस कंजेनिलिटी – चेतना और आंचल
मिस ब्यूटीफुल आईज – प्रिंसिया और प्रियांशी
मिस ब्यूटीफुल स्माइल – हर्षिका और जाह्नवी
मिस ब्यूटीफुल हेयर – प्रियांशी और मेघा
मिस टैलेंटेड – मनिका और अनामिका
मिस कैटवॉक – राधिका और प्रिंसिया
मिस बॉडी ब्यूटीफुल – सुंयाशा और दीपिका
मिस रेडिएंट स्किन – खुशी और नेहा
मिस टेन – तान्या और स्मृति
मिस फ्रेश फेस – तान्या और अंकिता
मिस डांसिंग क्वीन – राधिका और महक
मिस बॉलीवुड – अंबिका और तान्या
मिस मीडिया चॉइस – आंचल और दिव्यांशी
मिस टूरिज्म – आवृति और पूजा
मिस ओसम लेग्स – नंदिनी और पूजा
मिस फैशन दीवा – राधिका और कृतिका
मिस ट्रेडिशनल – स्मृति और सोनाक्षी
मिस पॉपुलर ऑन सोशल मीडिया – हर्षिका और आवृती
