Hamarichoupal,26,07,2025
रुड़की।बिजली का स्मार्ट मीटर लगाने के बाद एक पार्षद के घर का बिजली बिल 42 दिन का करीब एक लाख रुपये आया है। बिजली बिल देखने के बाद पार्षद और उनके परिजन हैरान हो गए। क्योंकि, पहले सामान्य बिजली मीटर से तीन से चार हजार रुपये हर माह बिल आता था। इस पर उन्होंने तत्काल ऊर्जा निगम के अधिकारियों को फोन मिलाया। हालांकि, अभी तक उन्हें कोई संतोषजन जवाब अधिकारियों से नहीं मिला है। भाजपा की पार्षद देवकी जोशी नगर निगम के वार्ड नंबर तीन के सोलानीपुरम में रहती हैं। इनके पति रमेश जोशी ने बताया कि उनके यहां लंबे समय से सोलर सिस्टम लगा हुआ है।
सोलर के माध्यम से वह ऊर्जा निगम को बिजली बेचते हैं। उन्होंने बताया कि मई में ही 4222 रुपये ऊर्जा निगम से लेने थे। इस बीच ऊर्जा निगम ने उनके घर पर स्मार्ट बिजली मीटर लगाया। उन्होंने बताया कि वह जब बिजली बिल ऑनलाइन चेक करने के लिए बैठे तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने बताया कि 42 दिन का 104,951 लाख रुपये का बिजली बिल दिखाया। इसके तुरंत बाद वह ऊर्जा निगम के एक अधिकारी को फोन कर इसके बारे में अवगत कराया। साथ ही बिजली बिल की प्रतिलिपि भी भेजते हुए शिकायत दर्ज कराई। जोशी ने कहा कि स्मार्ट बिजली मीटर लगने से उन्हें विश्वास था कि अब बिल सटीक आएगा, लेकिन यहां बिल्कुल उल्टा ही हो गया।
स्मार्ट बिजली मीटर का विरोध जारी स्मार्ट बिजली मीटर लगाने का विरोध भी रुड़की समेत आसपास के इलाकों में जारी है। इसको लेकर किसान कई बार हंगामा कर चुके हैं। किसानों का कहना है कि उन्हें स्मार्ट बिजली मीटर पर भरोसा नहीं है। पिछले सप्ताह रुड़की के कृष्णानगर में भी स्मार्ट बिजली मीटर लगाने को लेकर विरोध हुआ था।