Hamarichoupal,18,08,2025
रुद्रपुर( हमारी चौपाल)उधम सिंह नगर जनपद के किच्छा क्षेत्र में सोमवार को दिनदहाड़े उस समय सनसनी फैल गई जब कुछ हथियारबंद बदमाशों ने घर में घुसकर जमकर फायरिंग की और नव निर्वाचित ग्राम प्रधान गफ्फार खान के भतीजे को गोलियों से छलनी कर दिया। परिजन उसे तत्काल अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
घटना किच्छा कोतवाली क्षेत्र के दरउ गांव की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, बदमाशों ने पहले घर में घुसते ही ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं और उसके बाद प्रधान के भतीजे को निशाना बनाया। गोली लगने से वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। आसपास अफरा-तफरी मच गई।
पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर भारी फोर्स तैनात कर दी गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटनास्थल से कई खोखे भी बरामद किए गए हैं।
परिजनों का आरोप है कि हालिया पंचायत चुनाव में हार का बदला लेने के लिए सुनियोजित तरीके से युवक की हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।