अभिलेखों को अद्यावधिक रखने तथा सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के दिये निर्देश
पत्रावलियों/जांचो को अनावश्यक रूप से लम्बित रखने वालों के विरूद्ध कडी कार्यवाही की दी चेतावनी
गिरफ्तार अपराधियों का पूर्ण विवरण एवं बायोमैट्रिक को अनिवार्य रूप से एम०सी०यू० पोर्टल पर अपलोड करने के दिये निर्देश
कंट्रोल रूम के निरीक्षण के दौरान सीसीटीवी कैमरों की स्थिति की ली जानकारी
सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से यातायात व्यवस्था पर लगातार सतर्क दृष्टि रखने के दिये निर्देश
देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा आज पुलिस कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सभी अधीनस्थों को अपनी-अपनी शाखाओं/कार्यालयों में अभिलेखों के रख-रखाव तथा सफाई व्यवस्था के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

कार्यालय अभिलेखो के निरीक्षण के दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा सभी अभिलेखो को नियमित रुप से अध्यावधिक करने तथा जाँच हेतु प्राप्त होने वाले प्रार्थना पत्रो का समयबद्ध रुप से विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये।प्रधान लिपिक शाखा के निरीक्षण के दौरान उपस्थित अभिलेखों का अवलोकन करते हुए वर्तमान में प्रचलित पत्रावलियों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गई, साथ ही पत्रावलियों को अनावश्यक रूप से लम्बित न रखने तथा उनके समयबद्ध निस्तारण के अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिये गये। इसके अतिरिक्त सभी कर्मचारियो के ए0सी0आर0 को समयबद्ध रूप से अध्यावधिक करने व निर्धारित अवधि के दौरान ए0सी0आर0 पूर्ण नही करने वाले कर्मियों के वेतन रोकने के निर्देश दिये गये। कर्मचारियो की चिकित्सा प्रतिपूर्ती हेतु लम्बित पत्रावलियों के अवलोकन में उक्त पत्रावलियों के लम्बित रहने के कारणों की जानकारी प्राप्त कर उनके त्वरित निस्तारण के लिये सम्बन्धित से पत्राचार करने तथा पुरानी लंबित पत्रावलियों को आगामी 01 सप्ताह के भीतर निस्तारित किये जाने के निर्देश दिये गये।

डीसीआरबी के निरीक्षण के दौरान एम0सी0यू0 (मेज़रमेंट कलेक्शन यूनिट) पोर्टल में गिरफ्तार अपराधियों के फीड किये गये डाटा के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए सभी गिरफ्तार अपराधियों का पूर्ण विवरण, फोटो तथा बायोमैट्रिक पोर्टल में अनिवार्य रूप से फीड करने के निर्देश दिये गये, जिससे ऐसे सभी अपराधियों का सेन्ट्रलाइज्ड डाटा तैयार किया जा सके।
कंट्रोल रूम के निरीक्षण के दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरो के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए सीसीटीवी कैमरो के माध्यम से यातायात व्यवस्था पर सतर्क दृष्टि रखने के निर्देश दिए गए।
