Hamarichoupal,29,07,2025
पौड़ी गढ़वाल( हमारी चौपाल) पौड़ी गढ़वाल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का दूसरा चरण सोमवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। पौड़ी, कोट, कल्जीखाल, जयहरीखाल, द्वारीखाल, यमकेश्वर और दुगड्डा विकासखंडों में हुए इस चरण के मतदान के साथ ही जनपद में दोनों चरणों का कुल मतदान 61.25 प्रतिशत दर्ज किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने बताया कि मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद 545 पोलिंग पार्टियों ने सोमवार रात ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों के बीच मतपेटिकाएं स्ट्रांग रूम में जमा कर दी थीं। मंगलवार को दूरस्थ क्षेत्रों से शेष 3 पोलिंग पार्टियों (2 द्वारीखाल से और 1 दुगड्डा से) ने भी मतपेटिकाओं को स्ट्रांग रूम में जमा करा दिया है। इस दौरान संबंधित क्षेत्रों के उपजिलाधिकारी मतदान स्थलों और अन्य व्यवस्थाओं का लगातार निरीक्षण करते रहे।
द्वितीय चरण के मुख्य बिंदु:
* ग्राम प्रधान पद: 466 पदों के लिए मतदान हुआ, जबकि 73 ग्राम प्रधान प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए और 1 पद रिक्त रहा।
* क्षेत्र पंचायत सदस्य: 151 पदों के लिए मतदान कराया गया। कुल 161 क्षेत्र पंचायत वार्डों में से 10 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।
* जिला पंचायत सदस्य: 16 पदों के लिए भी मतदान हुआ।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी रिटर्निंग अधिकारियों, खंड विकास अधिकारियों, सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेटों, पुलिस बल, मतदान कर्मियों और मतदाताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि 31 जुलाई को मतगणना होनी है, जिसकी सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।
उन्होंने जानकारी दी कि जनपद में कुल 4,37,180 पंजीकृत मतदाताओं में से 2,67,724 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिनमें 1,38,464 महिला और 1,29,322 पुरुष मतदाता शामिल थे। इस निर्वाचन प्रक्रिया को सफल बनाने में 15 आरओ, 150 एआरओ, 15 जोनल व 98 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 15 प्रभारी अधिकारियों सहित 1191 पोलिंग पार्टियों में शामिल लगभग 5955 कार्मिकों और रिजर्व में रखे गए अधिकारियों/कर्मचारियों ने सक्रिय योगदान दिया।