अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा अल्मोड़ा द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को जनपद में सघन वाहन चैकिंग अभियान चलाकर लापरवाह वाहन चालकों, रैस ड्राईविंग एवं नाबालिगों को वाहन देने वाले वाहन स्वामियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये गये है।
इसी क्रम मे आज बुधवार को अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह, सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अल्मोड़ा योगेश चन्द्र उपाध्याय के नेतृत्व में चौकी प्रभारी धारानौला आनन्द बल्लभ कश्मीरा द्वारा मय टीम के धारानौला क्षेत्र में सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान एक नाबालिग टैक्सी स्कूटी को तेज रफ्तार से चला रहा था, जिसमे तीन नाबालिग सवार थे।
नाबालिग चालक के अभिभावक (माता-पिता) को मौके पर बुलाया गया और आवश्यक काउंसलिंग कर सख्त हिदायत देते हुये नाबालिगों को सकुशल सुपुर्द किया गया। वाहन को सीज कर वाहन स्वामी के विरूद्ध 28,500/- का कोर्ट चालान किया गया।