Dehradun,23,09,2025
देहरादून। स्नातक स्तरीय पदों की लिखित प्रतियोगी परीक्षा में नकल कराने के उद्देश्य से प्रश्नपत्र के फोटो आगे भेजने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए साबिया (निवासी सुल्तानपुर आदमपुर, थाना लक्सर, हरिद्वार, उम्र 35 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्ता को अपने भाई के परीक्षा में शामिल होने की जानकारी थी और उसी के चलते उसने यह कदम उठाया।
21 सितंबर को सोशल मीडिया पर प्रश्नपत्र के फोटो वायरल होने के बाद UKSSSC की शिकायत पर एसएसपी देहरादून ने SIT गठित की थी। जांच में पाया गया कि प्रश्नपत्र के फोटो सबसे पहले खालिद मलिक की बहन साबिया द्वारा अपने परिचित असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन को भेजे गए थे। सुमन ने शक होने पर उनके स्क्रीनशॉट लेकर एक अन्य व्यक्ति को भेज दिए, जिसने परीक्षा समाप्ति के बाद सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
पूछताछ में सामने आया कि साबिया ने अपने भाई की मदद के लिए प्रश्नपत्र सॉल्व कराने की नीयत से फोटो प्रोफेसर सुमन को भेजे थे। SIT की रिपोर्ट के आधार पर थाना रायपुर में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश ने विवेचना में आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज, बहादुरपुर जट (हरिद्वार) का निरीक्षण कर प्रिंसिपल, कक्ष निरीक्षकों और अन्य गवाहों से पूछताछ की।
पुलिस का कहना है कि यदि संबंधित व्यक्तियों ने समय रहते प्रश्नपत्र आउट होने की सूचना आयोग या पुलिस को दी होती तो मुख्य आरोपी खालिद मलिक और उसके सहयोगियों को परीक्षा केंद्र से ही गिरफ्तार किया जा सकता था। फिलहाल साबिया को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।