हरिद्वार, 09,11,2025
रेनु शर्मा
(हमारी चौपाल)
वोटर_लिस्ट_वेरिफिकेशन
* घर पर बी एल ओ आयेंगे
* हर सदस्य के दो फार्म देकर जायेंगे
* दोनों फार्म पर पासपोर्ट साइज फोटू लगेगी
* दोनों फार्म पर खुद के हस्ताक्षर होंगे
* दो फार्म में से एक फार्म बी एल ओ सर वापिस ले जाएंगे
* एक फार्म घर पर ही रहेगा लेकिन उस पर बी एल ओ सर के हस्ताक्षर होंगे
* अगर महिला की उम्र 42 साल या इससे कम उम्र है तो महिला के पिताजी या माताजी का 2003 वाला कागज या जानकारी मंगवाए
* किसी तरह का अन्य कागज नहीं लगेगा ।
* फार्म में मोबाइल नंबर साफ लिखे
* जन्मतिथि सही से भरे
* आधार नंबर वैकल्पिक है
* फार्म को फाड़े नहीं
* फार्म को जमा करवाना जरूरी है अगर जमा नहीं करवाते है तो नाम कट जाएगा
* पूरे देश में एक जगह ही नाम रहेगा ।
* इस पूरी प्रक्रिया की तारीख फिक्स है ये धारणा नहीं रखे कि तारीख बढ़ेगी ।
* अगर आप निवास स्थान से दूसरी जगह रहते हैं तो बी एल ओ से संपर्क करे जिससे आप अपना फार्म प्राप्त कर सके