देहरादून: राष्ट्रीय योगी सेना ने रक्षाबंधन के पावन पर्व को एक साथ मिलकर मनाया, जहाँ संगठन के भाई-बहनों ने एक-दूसरे को राखी बाँधकर रिश्तों की मजबूती का संदेश दिया। संगठन से जुड़ी बहनों ने भाइयों की सुख-समृद्धि की कामना की, वहीं भाइयों ने हर मुश्किल घड़ी में अपनी बहनों का साथ देने का वचन दिया।
यह सामूहिक आयोजन समाज में एकता और भाईचारे की एक नई मिसाल के रूप में सामने आया। इस दौरान संगठन ने सभी सनातनियों से जुड़ने का संकल्प लिया और चार नए सदस्यों को संगठन में शामिल किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन मंडल कार्यालय रतनपुर में हुआ, जिसकी अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष मुकेश गुप्ता ने की। इस मौके पर जिला अध्यक्ष विजय सिंह बुटोला, शशि रावत, पीयूष गुप्ता, शिवराज भट्ट, भुवन चंद भट्ट, गजेंद्र सिंह बिष्ट, त्रिवेंद्र बिष्ट, नीलम चौहान, विशेश्वरी देवी, नंदा देवी, सुनीता रमोला, राखी रावत, रजनी बडोनी, यशोदा देवी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर पर्व की शुभकामनाएँ दीं।
राष्ट्रीय योगी सेना ने सामूहिक रक्षाबंधन मनाकर दी समाज में नई मिसाल
61
previous post