देहरादून( हमारी चौपाल )उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण कई जगहों पर तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है। देहरादून के नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में रिस्पना नदी का पुश्ता ढहने से 5 मकान क्षतिग्रस्त हो गए। इस घटना में एक मकान में फंसे 5 लोगों को पुलिस ने रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला।
*घटना का विवरण*
दिनांक 05-06/08/2025 की देर रात्रि में थाना नेहरू कॉलोनी को दीपनगर रिस्पना नदी के किनारे का पुश्ता धसने तथा उससे कुछ मकानों के क्षतिग्रस्त होने की सूचना प्राप्त हुई। पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा और राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ किया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त मकान के पीछे की दीवार को तोड़कर मकान में फंसे पांचों व्यक्तियों को सकुशल बाहर निकाला और सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।
*पुलिस की सतर्कता*
एसएसपी देहरादून द्वारा स्वयं हर स्थिति की मॉनिटरिंग करते हुए दून पुलिस को हाई अलर्ट मोड पर रखा गया है। सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में राहत एवं बचाव उपकरणों के साथ पुलिसकर्मियों को 24 घंटे तैयारी की हालत में रखने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा नदी किनारे रहने वाले लोगों को सचेत करते हुए संवेदनशील स्थानों से लोगों को हटाकर सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के निर्देश दिए गए हैं।
*अन्य प्रभावित क्षेत्र*
इसके अतिरिक्त प्रेमनगर क्षेत्र में भी भारी बारिश के कारण नदी का जलस्तर बढ़ने से नंदा की चौकी में नदी किनारे झुग्गी झोपड़ियां में रहने वाले लोगों को भी पुलिस द्वारा रात्रि में गुप्त स्थान से हटाकर सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया। दून पुलिस द्वारा लगातार हर स्थिति पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है तथा नदी/नालों के किनारे भ्रमणशील रहते हुए लोगों को लाउड हेलरों के माध्यम से सचेत किया जा रहा है।
*राज्य की स्थिति*
उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है। पौड़ी जिले में कई सड़कें बंद हैं और कई पुल टूट गए हैं। पिथौरागढ़ जिले में दो दर्जन से ज्यादा सड़कें बंद हैं और धारचूला-कैलाश मानसरोवर यात्रा मार्ग भी कई स्थानों पर मलबा आने के कारण बंद है।