Hamarichoupal,08,09,2025
रेणु शर्मा
हरिद्वार( हमीरी चौपाल) हरिद्वार के भीम गोडा के पास काली मंदिर सुबह तकरीबन 6:30 बजे खदरा पहाड बस यू समझिये कि हादसा टल गया किसी का नुकशान नही हुआ। आज सोमवार के दिन टुट गया भगवान शिव मंदिर काली मंदिर से जुडा हुआ था जो अभी कुछ टाईम पहले ही बना था।इस दौरान भारी मात्रा मे बडे -बडे पत्थर रेल्वे ट्रेक पर गिर पडे ।पत्थर ईतनी तेजी से गिरे कि ट्रेक पर लगी लोहे की सुरक्षा जालियां भी टूट गई और मलवा सीधे रेल की पटरी पर जमा हो गया । इस घटना मे देहरादून ऋषिकेश हरिद्वार रेलमार्ग पुरी तरह धुसत हो गए है सभी यात्री परेशान हो गए है जानकारी के अनुसार सुबह 7बजै हुआ वो तो उस समय कोई आस पास टैरन नही थी वर्ना बहुत बड़ा हादसा हो सकता था। यात्री स्टेशन पै फसै परेशान हो रहे है।अधिकारियो ने आश्वासन दिया जल्दी ही मलवा हटाकर रेल मार्ग सुरू कर दिया जाएगा ।