19
HamariChoupal,01,09,2025
हल्द्वानी(आरएनएस)। उपनल महासंघ के प्रदेश पदाधिकारियों ने अध्यक्ष विनोद गोदियाल के नेतृत्व में हल्द्वानी में परियोजना अधिकारी उपनल सेवानिवृत्त कर्नल आलोक पांडेय से मुलाकाल की। यहां उपनल से तैनात किए जा रहे कर्मचारियों और उनकी समस्याओं के बारे में विस्तार से चर्चा हुई। शिष्टमंडल ने उपनल कर्मियों के आड़े आ रही वेतन की समस्या को अपने स्तर से शासन के मध्य उठाने की परियोजना अधिकारी से अपील की। जिस पर उन्होंने सकारात्मक आश्वास दिया।
