Dehradun,14,11,2025
ऋषिकेश (हमारी चौपाल )बच्चों को स्वच्छता और शिक्षा के महत्व के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर के महापौर शंभू पासवान, राज्यमंत्री गिरीश डोभाल, मोन पालन विशिष्ट अतिथि नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल, पार्षद हर्षवर्धन रावत, सुरेंद्र सिंह नेगी, राजेश कोठियाल आदि उपस्थित रहे।
महापौर शंभू पासवान ने कहा कि देश की युवा पीढ़ी बच्चों के द्वारा ही उन्नत राष्ट्र की उन्नति संभव है। उन्होंने कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ शिक्षणेत्तर क्रियाविधियों पर भी विशेष योगदान देना होगा।
नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल ने कहा कि उन्नत एवं विकसित राष्ट्र बनाने के लिए हमें अपने द्वारा उत्पादित कूड़े को स्वयं प्रबंध करना होगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छता की शपथ लेनी होगी और पर्यावरण संतुलन के लिए स्वच्छता कार्यक्रम का शुभारंभ करना होगा।
बाल दिवस के अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों ने स्वयं अपने हाथ से निर्मित पूरी सब्जी झंगोरे की खीर आदि बनाकर बच्चों को सामूहिक भोज करवाया। सभी बच्चों ने स्वच्छता की शपथ ली और पर्यावरण संतुलन के लिए स्वच्छता कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर शिक्षा सत्र 2024-25 में राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित विभिन्न विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के खेल प्रभारी पंकज सती द्वारा अवगत कराया गया कि गत वर्ष हमारे विद्यालय से 28 बच्चों द्वारा 35 प्रतिस्पर्धाओं में राज्य स्तर पर तथा 13 बच्चों ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग किया गया।
बाल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में गंगा सस्टेनेबिलिटी 4.0 रन फॉर क्लीन गंगा मैराथन में प्रतिभाग करने वाले चालीस एन.एस.एस. स्वयंसेवियों को भी प्रमाण पत्र, मैडल एवं गिफ्ट प्रदान किए गए।
इस अवसर पर नरेंद्र रावत, पंकज सती, सुरेश बलोदी, ललित मोहन जोशी, सुशील सैंनी, हरेन्द्र राणा, मनोज गुप्ता, सुशील रावत, दिवाकर नैथानी,नीरजा कर्णवाल, मोनिका रौतेला, इंन्दू नेगी, रेखा विष्ट, रेखा पंवार, सुनीता पंवार, सरोज लोचन आदि उपस्थित रहे।