देहरादून,01,10,2025
देहरादून। राजपुर रोड पर एक्सीडेंट का वायरल वीडियो सामने आने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) देहरादून, अजय सिंह ने बड़ा कदम उठाते हुए राजपुर थानाध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वीडियो में SO राजपुर का आचरण सरकारी कर्मचारी होते हुए अनुचित पाया गया।
SSP देहरादून ने इस मामले में प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत करने के आदेश दिए हैं।
निलंबन के साथ ही उपनिरीक्षक दीपक धारीवाल (थानाध्यक्ष कालसी) को राजपुर का नया थानाध्यक्ष नियुक्त कर दिया गया है।
एसएसपी ने एसपी सिटी देहरादून को निर्देशित किया है कि SO और अन्य संलिप्त लोगों का मेडिकल कराया जाए तथा पूरी कार्यवाही नियम अनुसार की जाए।
साथ ही, पूरे प्रकरण की सीसीटीवी फुटेज, फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी संकलित कर गहन जांच की जाए।
यह कार्रवाई एसएसपी देहरादून की ज़ीरो टॉलरेंस पॉलिसी का सीधा संदेश है कि लापरवाही और अनुचित आचरण किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।