देहरादून,29,10,2025
देहरादून। दून हॉस्पिटल के सामने फायरिंग की घटना के मास्टरमाइंड अभियुक्त नृपेंद्र धामा उर्फ काव्यांश धामा को दून पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी दून की कुशल रणनीति के परिणामस्वरूप घटना में लिप्त 05 अभियुक्तों को पूर्व में पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
पुलिस के अनुसार, घटना से पूर्व कैनाल रोड स्थित सरकारी केन्टीन पर पैसों के लेन-देन व महिला पर अभद्र टिप्पणी को लेकर कव्यांश धामा, रोहन आर्य तथा विशाल तोमर से विवाद हुआ था। इसी रंजिश के चलते कव्यांश धामा के पक्ष से एक अन्य अज्ञात व्यक्तियों द्वारा दून अस्पताल के बाहर उनके साथी दीशांत राणा को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल 05 अभियुक्तों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। घटना के मास्टरमाइंड अभियुक्त नृपेंद्र धामा उर्फ काव्यांश धामा घटना के बाद से ही लगातार फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों द्वारा लगातार उसके सभी संभावित ठिकानों पर दबिशें दी जा रही थीं।
आज पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर आईं टी पार्क के पास से अभियुक्त नृपेंद्र धामा उर्फ काव्यांश धामा को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।
