HamariChoupal,28,07,2025
भिकियासैण (अल्मोड़ा)।विकास खंड सल्ट के ग्राम पंचायत जाख के तोक पंणचूरा मे आज सोमवार को दर्जनो ग्रामीणो ने रोड नही वोट नही की तर्ज मे चुनाव वहिष्कार किया। उन्होने टूक शब्दो मे शाशन- प्रशासन को चेतावनी दी है,कि 02 माह मे रोड व पेयजल समस्या का निराकरण नही हुआ तो ग्रामीण उग्र आंदोलन करने को मजबूर हो जायगे।
आज सभी गांववासियों ने एकजुटता का परिचय देकर पंचायत चुनाव का पूर्ण बहिष्कार किया है।
ग्रामीणों ने कहा कि गांव की मूलभूत समस्याओ मे सड़क, बिजली, पानी और स्वास्थ्य सेवाओं की शाशन-प्रशासन द्वारा वर्षों से अनदेखी की जाती रही हैं। बार-बार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाने के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
इससे क्षुब्ध होकर ग्रामीणो ने लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव वहिष्कार किया।
आज पंचायत चुनाव के दिन तोक पणचूरा पूरे दिन शांत रहा। पणचूरा से कोई वोटिंग नहीं हुई, न ही किसी ने चुनावी गतिविधियों में भाग लिया। गांववालों का कहना है कि यह निर्णय किसी राजनीतिक भावना से प्रेरित नहीं, बल्कि विकास की मांग के लिए है।
ग्रामीणो ने निर्णय लिया है कि 02 माह मे समस्याओ का निराकरण नही हुआ,तो सड़को मे उतरना पड़ेगा,जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
बहिष्कार करने वालो मे भूपाल सिंह ,सुमित रावत, श्याम ,मनोज गोविंद ,रवींद्र ,देवा ,सुंदर, राजू ,नीरज ,प्रकाश ,गोपाल सिंह,
नन्दन सिंह, रवि , दरवान ,अन्नु ,बॉबी, फकीर सिंह ,जगत सिंह , हर सिंह ,
मुकेश ,कपिल ,गौरव ,दयाल राम ,
भावना देवी ,चंपा देवी ,हंसी देवी ,सीता देवी, जयंती देवी ,आदि लोगमौजूद रहे।