Hamarichoupal,14,08,2028
देहरादून(हमारी चौपाल) उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय (UTU) परिसर आज छात्रों के शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन का केंद्र बना रहा। यह प्रदर्शन विश्वविद्यालय द्वारा हाल ही में जारी उस नए नियम के खिलाफ था, जिसके तहत यदि कोई छात्र किसी एक भी सेमेस्टर में अनुत्तीर्ण (detained) होता है, तो उसे पूरे शैक्षणिक वर्ष में पुनः प्रवेश (readmission) लेना अनिवार्य होगा।
पहले की व्यवस्था में छात्रों को समर सेमेस्टर की विशेष परीक्षा में बैठकर अपनी बैकलॉग परीक्षा पास करने और अगले सत्र में पढ़ाई जारी रखने का अवसर मिलता था। नए नियम के लागू होने से यह सुविधा समाप्त हो जाएगी, जिससे छात्रों का पूरा एक वर्ष बर्बाद होने की आशंका है।
छात्रों का कहना है कि यह नियम न केवल अनुचित है, बल्कि छात्रहित के खिलाफ भी है। प्रदर्शन में शामिल एक छात्र नेता ने कहा, “पूर्व व्यवस्था न्यायसंगत थी, जबकि नया नियम हजारों छात्रों के भविष्य को प्रभावित करेगा।”
प्रदर्शन के दौरान छात्र पूरी तरह अनुशासित रहे। तख्तियों और बैनरों के साथ उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग की कि इस नियम को तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाए और पूर्व व्यवस्था को बहाल किया जाए।