कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर उत्तरी हरिद्वार के सप्तऋषि क्षेत्र में स्थित प्रख्यात धार्मिक संस्था बाबा हरिहर धाम भागीरथी नगर का वार्षिकोत्सव हरिहर पीठाधीश्वर महंत सुयज्ञ मुनि महाराज की अध्यक्षता व संत महंत श्रद्धालु भक्तों के सानिध्य में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर महामंडलेश्वर हरिचेतनानंद महाराज ने कहा कि संतों का जीवन देश व समाज के कल्याण के लिए होता है। हरिहर धाम देश में सामाजिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग कर लोगों को धर्म के प्रति आस्थावान करने में जुटा हुआ है। हरिहर धाम के कई प्रकल्प सनातन धर्म व संस्कृति के संवर्धन व संरक्षण में लगे हुए हैं। महामंडलेश्वर जगदीश दास महाराज ने कहा कि धार्मिक संस्थाएं एवं आश्रम मनुष्य के जीवन का सही मार्गदर्शन करते हैं जिससे जीवन का अंधकार समाप्त होकर जीवन में प्रकाश विद्यमान होता है। मां गगा के तट पर गौ, गंगा, गीता, गुरू की सेवा करने से जीवन में सुख समृद्धि का वास होता है। हमें मां गंगा के तट पर अपने माता-पिता गुरुजनों की श्रद्धा व आस्था से सेवा करनी चाहिए। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम संयोजक महंत कमल दास महाराज ने आश्रम में पधारें सभी संतों-महंतों को माल्यार्पण कर स्वागत करते हुए कहा कि संतों का समूचा जीवन में देश सेवा में समर्पित होता है। हरिहर धाम भी समाज को समर्पित धार्मिक संस्था है जो लगातार पिछले कई वर्षों से समाज को समर्पित है। संतों का जीवन और धार्मिक आश्रम संस्थाएं समाज के लिए समर्पित होती है। इस अवसर पर अखाड़ा परिषद उपाध्यक्ष कोठारी महंत दामोदर दास महाराज ने कहा कि बाबा हरिहर धाम की शाखाएं पूरे भारत में सनातन धर्म को बढ़ाने में लगी हुई है। बाबा हरिहर धाम द्वारा कोरोना काल में देश व समाज की बढ़कर कर सेवा की गई। बाबा हरिहर धाम गौ, गंगा व गीता के संवर्धन के लिए संकल्पित है।
इस अवसर पर जूना अखाड़ा के पूर्व सचिव श्रीमहंत देवानंद सरस्वती ने कहा कि हरिहर धाम के श्रद्धालु भक्तों द्वारा कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर धूमधाम से वार्षिकोत्सव मनाकर अपने गुरुजनों की सेवा की जाती है जिससे समाज में आश्रमों, मठ मंदिरों के प्रति जागरूकता पैदा होती है। इस अवसर पर अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कोठारी महंत दामोदर दास महाराज, महंत कमल दास महाराज, महंत गुरु चरण दास, महंत पहलवान सर्वज्ञ मुनि, महंत हरमूर्ति दास, महंत रामनवमी दास, दिनेश दास, आचार्य हरिहरानन्द, युवा भारत साधु समाज के महामंत्री रवि देव शास्त्री, महंत क्षिप्राम दास, भक्त दुर्गादास, गंगा माता आई हॉस्पिटल के ओपी बंसल,
Check Also
नई दिल्ली प्रगति मैदान में होने जा रहे अंतर्राष्ट्रीय सहकारी गठबंधन कॉन्फ्रेंस में प्रतिभाग करेंगे सहकारिता मंत्री उत्तराखंड डॉ धनसिह रावत
देहरादून 23 नवंबर 2024 इस बार भारत अंतर्राष्ट्रीय सहकारी गठबंधन ग्लोबल कोऑपरेटिव कॉन्फ्रेंस की मेजबानी …