0
हल्द्वानी(आरएनएस)।कुमाऊं विवि के छात्रनेताओं ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से देहरादून में मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा| जिसमें प्रदेश में छात्र संघ चुनाव करवाने की मांग की गई। छात्र नेताओ ने छात्रों के मुद्दे मुख्यमंत्री समक्ष रखे। मुख्यमंत्री ने छात्र हितों को सर्वोपरि बताते हुए उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है। इस दौरान आशीष कबडवाल, करन सती, विकास जोशी आदि मौजूद रहे।