Hamarichoupal,28,07,2025
नकरौंदा/बालावाला ( हमारी चौपाल)हरियाली तीज के पावन अवसर पर हमारी चौपाल परिवार के तत्वावधान में मनीमाई मंदिर परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण किया गया, जिसमें स्थानीय ग्रामवासियों, महिलाओं, युवाओं और बच्चों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की।
इस आयोजन का नेतृत्व हमारी चौपाल के व्यवस्थापक संपादक बलदेव चंद भट्ट ने किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि —
“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा भारतवर्ष व उत्तराखंड को हरा-भरा बनाने के संकल्प को साकार करने के लिए हमारी चौपाल परिवार पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रहा है। हम भविष्य में भी ऐसे आयोजन करते रहेंगे ताकि पर्यावरण संतुलन बना रहे और भावी पीढ़ियों को स्वच्छ व हरित भारत की सौगात मिल सके।”
कार्यक्रम के सह-समन्वयक दिनेश चंद ने वृक्षारोपण हेतु वन विभाग (D.F.O.) देहरादून से फलदार एवं छायादार पौधों की मांग की थी, जो इस पर्यावरणीय महाअभियान में उपयोग किए गए। दिनेश चंद ने बताया कि यह एक जनसहभागिता आधारित अभियान है और इसका उद्देश्य केवल पौधारोपण नहीं बल्कि इन पौधों की निरंतर देखभाल व संरक्षण है।
स्थानीय बच्चों से लेकर वरिष्ठ नागरिकों तक ने इस कार्यक्रम में भाग लेकर पर्यावरण के प्रति जागरूकता दिखाई और पौधारोपण को एक उत्सव के रूप में मनाया।
यह आयोजन केवल परंपरा का निर्वहन नहीं, बल्कि पर्यावरणीय चेतना का प्रतीक बन गया है। ‘हमारी चौपाल परिवार’ द्वारा यह पहल न केवल प्रेरणादायक है, बल्कि आने वाले समय में एक जनआंदोलन का रूप लेने की दिशा में अग्रसर है।